एसटीएफ ने अवैध रूप से बिना वीजा पासपोर्ट भारत में रह रहे तीन और चीनी नागरिकों को किया गिरफ्तार

एसटीएफ ने अवैध रूप से बिना वीजा पासपोर्ट भारत में रह रहे तीन और चीनी नागरिकों को किया गिरफ्तार

PPN NEWS

Report-Vikram Pandey

एसटीएफ ने अवैध रूप से बिना वीजा पासपोर्ट भारत में रह रहे तीन और चीनी नागरिकों को किया गिरफ्तार 

 

ग्रेटर नोएडा :  अवैध रूप से बिना वीजा और पासपोर्ट के रह रहे चीनी नागरिकों की जांच में जुटी एसटीएफ ने अवैध रूप से ग्रेटर नोएडा में रह रहे चीनी नागरिक सु फाई और रवि नटवरलाल से हुई पूछताछ के बाद तीन और चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो बिना वीजा पासपोर्ट भारत में रह रहे थे, एसटीएफ ने गिरफ्तार चीनी नागरिकों कोतवाली  बीटा-2 पुलिस को सौंप दिया है, लेकिन नोएडा पुलिस अधिकारियों और कोतवाली बीटा-2 पुलिस ने इस बात की पुष्टि नहीं की है. 

 

एसटीएफ के सूत्रो के अनुसार अपने जिन तीन चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है,  उनमें से दो नोएडा के सेक्टर 63 में एक इंडस्ट्री में काम कर रहे थे, जबकि एक चीनी नागरिक ग्रेटर नोएडा की घरबरा गांव में स्थित चीनी क्लब में रहता था. सु फाई की गिरफ्तारी के बाद से तीनो फरार हो गये थे. दो चीनी नागरिकों का वीजा दो साल पहले ही समाप्त हो चुका था और वह अवैध रूप से ग्रेटर नोएडा में रह रहे थे जबकि तीसरे चीनी नागरिक के पास पासपोर्ट और वीजा दोनों ही नहीं मिला वह कैसे और किस माध्यम से भारत में आया इसको लेकर पूछताछ की जा रही है. 

 

बीते माह 11 जून को भारत नेपाल सीमा सीतामढ़ी में दो चीनी नागरिक लू लैंग और यू हेलेंग की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के बाद इस मामले का खुलासा हुआ था, कि इन दोनों ने अपने चीनी दोस्त सु फाई के पास 18 दिनों तक रहे थे. सु फाई की गिरफ्तारी के बाद . और ग्रेटर नोएडा के घरबारा में चीनी क्लब खुलासे के बाद से जांच एजेंसियां इस मामले में सतर्क हो गई थी और उसके बाद एक के बाद एक गिरफ्तारी के बाद कड़ी खुलती गई और इस मामले में अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. जांच एजेंसियां जासूसी के एंगल से भी जांच कर रही है और इस बात की जानकारी करने जुटी है की इस सिंडिकेट में कितने लोग जुड़े हैं और भारत में उनका नेटवर्क कहां-कहां तक फैला है। उन्हें स्थानीय किन लोगों का सहयोग प्राप्त है?

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *