प्रतापगढ़ में फादर स्टेज स्वामी को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

प्रतापगढ़ में फादर स्टेज स्वामी को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

प्रतापगढ 


11.07.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



 प्रतापगढ में फादर स्टेन स्वामी को अर्पित की गयी श्रद्धांजलि 



फादर स्टेन स्वामी जिनकी मृत्यु पिछले दिनों 84 वर्ष की अवस्था में न्यायिक हिरासत में हो गई जिन्हें कथित रूप से भीमा कोरेगांव प्रकरण में अभियुक्त बनाया गया था। उल्लेखनीय है कि स्टेन स्वामी कभी भीमा कोरेगांव गए भी नहीं थे। स्वामी ने झारखंड राज्य में 50 वर्ष से भी अधिक से आदिवासी लोगों के जल जंगल जमीन के अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे थे उन्होंने ऐसे तमाम व्यक्तियों जिन्हें बिना किसी कारण जेलों में निरुद्ध किया गया है उनके लिए भी संघर्ष कर रहे थे। देश में न्यायिक हिरासत में फादर स्टेन की मृत्यु को संस्थानिक हत्या के रूप में जा ना जा रहा है आज पूरे विश्व में भारत की न्याय प्रणाली और भारत के लोकतंत्र को शर्मसार होना पड़ा है। इस हत्या कि दोषी केंद्र सरकार है। केंद्र सरकार अपने तमाम राजनीतिक विरोधियों और जन अधिकारो  की सुरक्षा के लिए संघर्षरत सामाजिक कार्यकर्ताओं को यूएपीए जैसे कानून लगाकर उन्हें जेल में ही साला कर मार देना चाहती है किंतु इससे लोकतंत्र ही मर जाएगा और भारत के संविधान की आत्मा ही मर जाएगी। ऐसे में पूरे देश को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए आगे आना होगा उक्त विचार जनपद प्रतापगढ़ मुख्यालय पर अंबेडकर चौराहे के पास जिला पंचायत गेट पर फादर स्टेन स्वामी को श्रद्धांजलि देते हुए वक्ताओं ने कही। फादर स्टेन स्वमी को श्रद्धांजलि देने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों संगठनों सामाजिक संगठन शाम करीब 5:00 बजे एकत्रित हुए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मजदूर नेता हेमंत नंदन ओझा, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री रामबरन सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर लालजी त्रिपाठी , कामरेड राजमणि पांडे, ट्रेड यूनियन नेता बीपी त्रिपाठी, ऑल इंडिया तंजीमें इंसाफ के अध्यक्ष मुख्तार खान, मंत्री सलीमुद्दीन एडवोकेट, डॉक्टर यस बी भट्ट आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *