राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव अंकित द्विवेदी ने सरकार पर साधा निशाना।

राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव अंकित द्विवेदी ने सरकार पर साधा निशाना।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान


राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव अंकित द्विवेदी ने सरकार पर साधा निशाना।


जनपद अमेठी के तहसील गौरीगंज क्षेत्र में किसानों की उपज का सही मूल्य न मिलने से किसानों में भारी आक्रोश है किसानों के अक्रोश को देखते हुए राष्ट्रवादी पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव अंकित द्विवेदी ने किसानों की आवाज बुलंद करते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार व केन्द्र में बैठी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए बताया की आज बेकाबू महंगाई ने गरीबों की एवम् किसानों की कमर तोड़ दी है उसके बावजूद भी बिचौलिए अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। किसानों को भारत देश की रीढ़ की हड्डी कहा जाता है किसानों के परिश्रम से देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी अनाज की पूर्ति की जाती है , लेकिन किसानों के हित में कोई भी राजनीतिक दल किसानों कि उपज का सही मूल्य देने को तैयार नहीं है। दिन प्रति दिन बेकाबू महंगाई से आम जनमानस की कमर टूटती चली जा रही है । वर्तमान में किसान के धान की फसल तैयार है किसान अपनी फसल को मजबूरन दस से बारह रूपए में प्रति किलो बेंचने को मजबूर है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *