विकास खंड स्तरीय खुली ग्रामीण पुरुष एवं महिला खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न

विकास खंड स्तरीय खुली ग्रामीण पुरुष एवं महिला खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न

प्रतापगढ 


04.01.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


 विकास खण्ड स्तरीय खुली ग्रामीण पुरुष एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न 


वित्तीय वर्ष 2020-21प्रतापगढ़ जनपद के विकास खण्ड विहार में आयोजित की गयी प्रतियोगिता। विकास खण्ड कार्यालय के पीछे स्थित मैदान में आयोजित हुई जिसमें मुख्य अतिथि मनीष शुक्ला ‌‌(टीनू)रहे खेल का उद्घाटन एसो बाघराय उमेश सिंह ने किया अपने संबोधन में में वतौर मुख्य अतिथि मनीष शुक्ला टीशू ने आये हुए खिलाड़ीयो का हौसला बढ़ाया और कहा कि अगले वर्ष जब हम आप इसी मैदान पर मिलेंगे तब स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा विहार ब्लांक में लग चुकी होगी। इस मौके पर उपस्थित रहे सुरेंद्र शुक्ला क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा वि द अधिकारी प्रतापगढ़ संतोष कुमार यादव खण्ड विकास अधिकारी विहार अरुण कुमार सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रतापगढ़ कार्यक्रम का संचालन रामबाबू नामदेव अध्यक्ष युवक मंगल दल कोर्रही शैलेन्द्र मिश्रा युवक मंगल दल कोर्रही मंत्री ब्लांक कमांडर दयाशंकर पाठक रमाशंकर सरोज रेफरी कमलेश कुमार सरोज अजय गौतम पुरस्कार वितरण प्रभारी जेपी लघु सिंचाई विहार अशोक कुमार राम ने किया 400मीटर दौड़ के विजेता सतीश कुमार प्रथम स्थान पर रहे दूसरे स्थान पर आशीष यादव अतुल मिश्रा तीसरे स्थान पर रहे 1500मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया सतेंद्र यादव आशीष यादव दूसरे स्थान पर रहे गुलाब चंद्र दीपू तीसरे स्थान पर रहे 3000मीटर दौड़ में सतेंद्र यादव प्रथम दीपू दूसरे आशीष कुमार तीसरे स्थान पर रहे 100मीटर दौड़ में सतीश यादव प्रथम मंजीत यादव दूसरे आदर्श तीसरे वालीवाल  में भाव कि टीम विजयी हुयी दूसरे स्थान पर कोर्रही कि टीम रही महिला वर्ग में औतार पहले स्थान पर रही दूसरे स्थान पर छेंऊगा कि टीम रही।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *