जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लालगंज थाना समाधान दिवस में शिकायत कर्ताओ की सुनी शिकायतें

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लालगंज थाना समाधान दिवस में शिकायत कर्ताओ की सुनी शिकायतें

प्रतापगढ 


27.02.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लालगंज थाना समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की सुनी शिकायतें




जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल एवं पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीना ने आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना लालगंज में पहुॅचकर शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना। जिलाधिकारी ने थाना लालगंज में शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया और वहां पर उपस्थित थानाध्यक्ष से शिकायतों के निस्तारण की स्थिति के विषय में जानकारी प्राप्त की।

 आज के थाना समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं ने अपनी-अपनी शिकायतें जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत की। थाना समाधान दिवस में ग्राम अझारा के शिकायतकर्ता ने शिकायत करते हुये बताया कि राजस्व निरीक्षक (कानून गो) राम गोपाल शुक्ल द्वारा भूमिधरी जमीन की पैमाइश के प्रकरण में दो तरह की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी है, इस प्रकरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कानून-गो से जानकारी प्राप्त की तो वह सन्तोषजनक उत्तर नही दे पाये, जिस पर जिलाधिकारी ने काफी नाराजगी व्यक्त की और तहसीलदार लालगंज श्रद्धा पाण्डेय को निर्देशित किया कि कानून-गो के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि इस प्रकरण की जांच कर लें और जांच में जो भी दोषी पाये जाये उनके विरूद्ध भी कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजे। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में आये हुये शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को शिकायत का निस्तारण करने का निर्देश दिया। थाना समाधान दिवस में कुल 22 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 03 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों को पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस निर्देश के साथ हस्तगत किया की शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित स्थल पर जाकर दोनो पक्षों की उपस्थिति में शिकायतों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, शिकायतों के निस्तारण होने के पश्चात् अपनी रिपोर्ट आख्या थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अनिवार्य रूप से अंकित करें तथा शिकायत के निस्तारण से शिकायतकर्ता को अवश्य अवगत कराया जाये। जिलाधिकारी ने महिला हेल्प डेस्क पर आयी हुई शिकायतों व उसके निस्तारण के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के लिये निर्देशित किया। उन्होने कहा कि थाना समाधान दिवस में राजस्व व पुलिस विभाग से सम्बन्धित जो भी शिकायतें आती है उन शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता के साथ अगर कर दिया जाये तो अनेक बड़े विवादों से निजात मिल सकती है। इस दौरान तहसीलदार लालगंज श्रद्धा पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *