निर्माणाधीन महिला बाल चिकित्सालय में घटिया निर्माण देख बिफरे कांग्रेसी, जिलाधिकारी ने गठित की जांच समिति

निर्माणाधीन महिला बाल चिकित्सालय में घटिया निर्माण देख बिफरे कांग्रेसी, जिलाधिकारी ने गठित की जांच समिति

प्रतापगढ 


24.12.2020



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 




निर्माणाधीन महिला बाल चिकित्सालय में  घटिया निर्माण देख बिफरे कांग्रेसी, डीएम ने गठित की जांच समिति


 प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज  सीएचसी परिसर मे निर्माणाधीन महिला बाल चिकित्सालय मे घटिया निर्माण पर रोक न लगने से गुरूवार को विधायक आराधना मिश्रा मोना के समर्थको मे आक्रोश पनप उठा। सीएचसी के अगल बगल रहने वाले व्यापारियो तथा स्थानीय लोगों ने विधायक के नगर स्थित कैम्प कार्यालय पहुंचकर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी को ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण के जारी रखने की जानकारी दी। यह जानकारी मिलने पर विधायक मोना के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी की अगुवाई मे कैम्प कार्यालय मे मौजूद कार्यकर्ता निर्माण कार्य स्थल पहुंच गये। प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने चार मंजिला इमारत के निर्माण मे घटिया ईट तथा खराब टाइल्स व मानक के विपरीत मोरंग सीमेण्ट के मिश्रण को देख ठेकेदार से कडी नाराजगी जताई। प्रतिनिधि ने कहा कि जब डीएम के स्तर पर जांच कमेटी गठित की जा चुकी है तो तकनीकी विशेषज्ञ टीम को गुणवत्ता देखने दीजिए। कांग्रेसियो के घण्टो निर्माणाधीन स्थल पर जमा होने की जानकारी पर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गये। वहां मौजूद लोग भी ठेकेदार को घटिया निर्माण कराये जाने पर कोसते दिखे। इस पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने एसडीएम राम नारायण से भी फोन पर वार्ता कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाया। इस दौरान कैम्प कार्यालय प्रभारी आशीष उपाध्याय, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष केडी मिश्र, पप्पू तिवारी, छोटे लाल सरोज, प्रीतेन्द्र ओझा, रामू मिश्र, मोनू पाण्डेय, बब्लू तिवारी, नन्हें लाल, आदि रहे। इधर निर्माण मे अनियमितता को लेकर क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जयदीप सिंह तथा अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को पत्र लिखकर कार्रवाई का अनुरोध कर रखा है। हालांकि डीएम डा. रूपेश कुमार ने महिला बाल चिकित्सालय मे अनियमितता को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता मे उच्चस्तरीय प्रशासनिक जांच समिति गठित कर दी है। गौरतलब है कि मंगलवार को क्षेत्रीय दौरे पर आयीं विधायक मोना ने निर्माणाधीन महिला बाल चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण मे निर्माण कार्य मे बडी खामियों को देख विधायक खासी नाराज भी हुई थी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *