शहीद स्थल रुर से बिना ध्वजारोहण के लौटाए गये उपजिलाधिकारी--देर से पहुंचने से नाराज थे ग्रामीण

प्रतापगढ़
16. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
शहीद स्थल रुर से बिना ध्वजारोहण के लौटाये गए उपजिलाधिकारी--- देर से पहुंचने से नाराज थे ग्रामीण।
------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के शहीद स्थल रुर में आला अधिकारियों का इंतजार करते रहे शहीदों के परिजन, लेकिन निर्धारित समय से डेढ़ घंटे विलम्ब से आये उपजिलाधिकारी पट्टी 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर किसान आन्दोलन की सरजमी रूर में आज सैकड़ों लोगों की भीड़ जमी रही लोग उपजिलाधिकारी पट्टी डी पी सिंह का इंतजार करते रहे जब की जिलाधिकारी के निर्देश का उपजिलाधिकारी और उनके मातहतों पर कोई असर नहीं रहा जब विलंब होने लगा तब स्वतंत्रता सेनानी के पौत्र ठा.रामलखन सिंह ने फहराया तिरंगा और मौके पर आजादी कि लड़ाई में शहीद झिगुरी सिंह के परिवार के दिनेश सिंह बी डी सी प्रधान शिवप्रसाद गुप्ता रमेश प्रताप सिंह पूर्व प्रधान , बंसबहादुर सिंह आदि लोग सैकड़ों की संख्या में मौंजुद रहे पौने ग्यारह बजे पहुचे उपजिलाधिकारी पट्टी, और नायाब तहसीलदार तो वहा लोग इकट्ठा थे लेकिन मौजूद लोगों से कोई बात बिना कहे वापस आ गए । लोगों में इस बात का रहा आक्रोश जब की 2020 में किसान सभा और किसानों की शहादत का सताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है । जबकि किसानों के संगठन ने 100 साल पहले यही से बजाया था बगावत का बिगुल । शहीदों के परिजन 74 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रहे मौजूद लेकिन नही मिला आला अधिकारियों का साथ तो उभरा असन्तोष देर से ही सही पहुचे उपजिलाधिकारी को ग्राम प्रधान ने स्वागत करते हुए बैठने को कहा तो उन्होने बिना कोई जवाब दिए गाडी मे बैठे रहे और अपने आप को वापस लौटने मे ही भलाई समझी उपजिलाधिकारी के इस वरताव भी चर्चा का विषय रहा ।
Comments