सामुदायिक शौचालय के निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 August, 2020 16:09
- 614

प्रतापगढ़
22. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
सामुदायिक शौचालय के निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान ने लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप ।
प्रतापगढ़ जनपद में ग्राम प्रधान को जान से मारने की धमकी दी जा रही है जबकि अभी 30 घंटे पहले 2 ग्राम प्रधानों पर गोली से जानलेवा हमला किया जा चुका है तीसरी धमकी से ग्राम प्रधान दहशत में है।पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की ।पट्टी कोतवाली क्षेत्र के कंसा पट्टी गांव के ग्राम प्रधान प्यारे लाल प्रजापति ने बताया कि शासन से आदेश निर्गत किया गया है कि सरकारी भूमि पर सामुदायिक शौचालय बनवाया जाए उसी के अन्तर्गत सरकारी भूमि की पैमाइश लेखपाल, कानूनगो की उपस्थिति में किया गया और उसकी निशान देही होने के बाद वहां निर्माण कार्य करने के लिए नींव की खुदाई चल रही थी इतने में गांव के दो दबंग व्यक्ति जो दूसरे समुदाय से आते हैं ग्राम प्रधान को खुलेआम जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि यहां शौचालय बना तो आपको जीवित नहीं छोडूंगा इस धमकी से भयभीत ग्राम प्रधान ने कोतवाल को तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की है। परन्तु खबर लिखे जाने तक एफ आई आर दर्ज नहीं हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Comments