क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित परिवार के सदस्यों को लाठी, डंडो और सरिया सेपीटा।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 December, 2020 17:56
- 484

प्रतापगढ
25.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित परिवार के सदस्यों को लाठी, डंडो और सरिया से पीटा
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में कानून व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। 25 दिसंबर 2020 दिन शुक्रवार को विकास खंड गौरा के मेडुआडीह गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य सूर्य प्रकाश मिश्र और उनके परिवार के सदस्यों पर गांव के ही दबंगो ने कातिलाना हमला कर दिया। घटना की जानकारी डायल 100 से पुलिस को दी गयी तो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर मौके से भाग निकले। एक आरोपी लालमणि यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया है।जानकारी के मुताबिक क्षेत्र पंचायत सदस्य सूर्य प्रकाश मिश्र की पैतृक भूमि गांव में सड़क के किनारे स्थित है। इसके पीछे के हिस्से में राजकुमार यादव की जमीन है। राजकुमार यादव के पक्ष के लोग क्षेत्र पंचायत सदस्य की भूमि पर जबरिया कब्जा करने की फिराक में हैं। क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री मिश्र के आवेदन पर 24 दिसंबर 2020 को रानीगंज तहसील के एसडीएम राहुल यादव, तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय और फतनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक गणेश प्रसाद सिंह की मौजूदगी में विवादित भूमि की पैमाइश की गयी थी और तहसील प्रशासन ने दोनों पक्ष के भूमि का चिन्हांकन और सीमांकन कर दिया था।शुक्रवार को मिश्रा परिवार के लोग अपने हिस्से की भूमि की बाउंड्री करा रहे थे। इसी बीच दोपहर में राजकुमार यादव और उनके पक्ष के दयाशंकर यादव, सुनील, आलोक, आकाश, विकास, अंकुश सूबेलाल आदि ने लाठी, डंडा, सरिया और तमंचा लेकर हमला बोल दिया। हमले में क्षेत्र पंचायत सदस्य सूर्य प्रकाश मिश्र, ओम प्रकाश मिश्र, अरुण कुमार और अंबुज को चोट आयी है। पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल। लेकर गयी
Comments