विकास दुबे के साथ उन सभी सबूतों और साक्ष्यों का एनकाउंटर हो गया जिसमें "खाकी, खादी और अपराधी "के गठजोड़ का पर्दाफाश होता ---छविनाथ यादव

प्रतापगढ़
10. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
विकास दुबे के साथ उन सभी सबूतों और साक्ष्यों का एनकाउंटर हो जिसमें "खाकी, खादी और अपराधी "के गठजोड़ का पर्दाफाश होता--छविनाथ यादव
समाज वादी पार्टी के जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव ने दुर्दांत अपराधी विकास दुबे की एनकाउंटर मामले में कहा कि गैंगेस्टर विकास दुबे के साथ उन सभी सबूतों, साक्ष्यों का भी एनकाउंटर हो गया जिससे अपराधियों,पुलिस और योगी सरकार की सत्ता में बैठे उसके संरक्षकों का पर्दाफाश होना था।
विकास दुबे के मोबाइल का सीडीआर न जारी करना और पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा लिखा पत्र गायब होना बड़ा सवाल है ।उन सभी को बचाने की कोशिश की गयी है जो पुलिसकर्मियों की हत्या में विकास दुबे के मददगार रहे?आखिर उन सत्ताधीशों पर अब कार्रवाई का क्या होगा जिनका नाम उसने स्वयं लिया था ।
यह एनकाउंटर विकास दुबे का नहीं बल्कि कानून व्यवस्था का है। क्या सरकार को कानून पर भरोसा नही था जब विकास ने आत्म समर्पण कर दिया था तो एनकाउंटर क्यों किया गया ।इससे साफ जाहिर है यह लोकतंत्र की हत्या है तानाशाह सरकार खुद को बचाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है, विकास दुबे को सजा मिलनी चाहिए थी उसके लिए कोर्ट थी न्याय व्यवस्था थी।अब सरकार को न्याय व्यवस्था पर भी शायद भरोसा नहीं रह गया है।
Comments