सौ रुपये उधारी न देने पर दुकानदार ने मजदूर को पीटा, मजदूर ने दी कोतवाली में नामजद तहरीर

प्रतापगढ़
03. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
सौ रुपये उधारी न देने पर दुकानदार ने मजदूर को पीटा-मजदूर ने दी कोतवाली में नामजद तहरीर।
--------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी कोतवाली थाना क्षेत्र के गडौरी गांव के पास ईंट भट्ठे पर रानीगंज थाना क्षेत्र के कूराडीह गांव निवासी अजय गौतम 20 वर्ष पुत्र मुन्नालाल गौतम भट्ठे पर मजदूरी का काम करता है सप्ताह में भट्ठा मालिक द्वारा रूपया दिया जाता है ।भट्टे के बगल में दुकानदार का बकाया था। दुकानदार ने मजदूर से अपना बकाया मांगा मजदूर ने कहा अगले हफ्ते में हफ्ता मिलने पर दे दूंगा अगले हफ्ते की बात कहने पर दुकानदार ने मजदूर को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए चमार, चमकटिया आदि जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देते हुए मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी पीड़ित कोतवाली पहुंचकर दुकानदार के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की है ।इस संबंध में कोतवाल नरेंद्र सिंह ने बताया कि मजदूर द्वारा तहरीर मिली है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
Comments