मिशन प्रेरणा फेज 4 के अंतर्गत SRG फतेहपुर ने की आवश्यक मीटिंग

मिशन प्रेरणा फेज 4 के अंतर्गत SRG फतेहपुर ने खखरेरू में की आवश्यक मीटिंग
पी पी एन न्यूज़
(कमलेन्द्र सिंह)
खखरेरू/ फतेहपुर
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण बच्चों में आए शैक्षिक पिछड़ापन को दूर करने के लिए, बच्चों का मानसिक, बौद्धिक स्तर उठाने के लिए उ.प्र. शासन द्वारा मिशन प्रेरणा जैसी महत्वपूर्ण योजना पूरे प्रदेश में संचालित की जा रही है. उ.प्र.शासन के इस मिशन को जोरदार धार देने के लिए SRGफतेहपुर जयचंद्र पाण्डेय ने आज अचानक कम्पोजिट विद्यालय खखरेरू में पहुंचकर क्षेत्रीय अध्यापकों की एक आवश्यक मीटिंग लिया. मीटिंग मेंSRG ने मिशन प्रेरणा,e पाठशाला, प्रत्येक विद्यालयों में समाज से प्रेरणा साथी को जोड़ने/ चयन के बारे में अध्यापकों को विस्तार से समझाया एवं प्रेरित किया. इस मौके पर क्षेत्रीय बेसिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकगण प्रदीप सिंह, नरेंद्र कुमार, बृजेश कुमार, दिनेश सिंह, अमित सिंह, रविचंद्र, दिनेश कुमार, अभिलाष चंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।
Comments