पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज ने किया महेशगंज थाने का औचक निरीक्षण --दिये आवश्यक निर्देश ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 30 July, 2020 17:53
- 822

प्रतापगढ़
30. 07. 2020
रिपोर्ट --मो.हसनैन हाशमी
पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज ने किया महेशगंज थाने का औचक निरीक्षण --दिये आवश्यक निर्देश।
पुलिस महा निरीक्षक प्रयागराज कवींद्र प्रताप सिंह ने, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह के साथ गुरुवार को महेशगंज थाने का औचक निरीक्षण किया, पुलिस महानिरीक्षक के पहुंचने पर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में उन को सलामी दी गई, उन्होंने थाने में बनाए गए कोविड- हेल्प डेस्क का पहुंचते ही निरीक्षण किया डेस्क में तैनात महिला पुलिसकर्मी को मास्क लगाने का सही तरीका बताते हुए कहा कि, जो भी फरियादी थाने आए उसका पहले हांथ सैनिटाइज कराया जाए, वहीं सभी पुलिसकर्मियों को गस्त या भीड़भाड़ वाले स्थान पर मास्क जरूर पहने की बात कही, इसके बाद उन्होंने परिसर की सफाई व्यवस्था देखी जिससे वह संतुष्ट दिखे, वहीं उन्होंने कार्यालय में जरूरी दस्तावेजों का गहनता से जांच की और थानाध्यक्ष राकेश कुमार के कार्यों से संतुष्ट दिखे पुलिस महानिरीक्षक जोन प्रयागराज, इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी,पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर तनु उपाध्याय सहित अन्य पुलिस विभाग के लोग मौजूद रहे।
Comments