प्रतापगढ की 06 वर्षीय गुरबानी कौर को मिली हॉट-स्पाट

प्रतापगढ की 06 वर्षीय गुरबानी कौर को मिली हॉट-स्पाट

प्रतापगढ 




09.04.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



 प्रतापगढ़ की 06 वर्षीय गुरबानी कौर को मिली हॉट- सीट 




प्रतापगढ़। बलीपुर की बेटी गुरबानी कौर रविवार को 110 देशो में कल 10/04/2022 दिखेगी आओ बनिए गुरसिक्ख प्यारा क्विज शो रविवार सुबह 10.30 बजे चरदीकला टाइम टीवी पर प्रसारित होने वाला विश्व के प्रसिद्ध पंजाबी क्विज शो की हॉट सीट के लिए गुरबानी कौर का चयन हुआ था ।इस रविवार को सीजन 25 व 6 छठे एपिसोड में सिक्ख इतिहास, सिक्खों की उपलब्धिया ,गुरूवाणी से संबंधित प्रश्नों के उत्तर कल 10.30 बजे सुबह दिनांक 10/04/2022रविवार को देंगी ।अब देखना यह है कि उनकी मेहनत आपका प्यार आर्शीवाद और दर्शकों की प्रेरणा से सुखमनी कौर किस मुकाम तक पहुँचती है।काफी जदोजहद के बीच बहुत सोच विचार कर प्रश्नो का उत्तर देगी ।गुरबानी कौर के टीवी शो में आने से अपना जनपद व सिक्ख कौम अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।आओ बनिये गुरसिक्ख प्यारा टीम व गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रतापगढ़ एवम प्रोग्राम के क्वाङीनेटर सरदार मंजीत सिंह गोंबिन्द एवम दिल्ली की सरोज कौर ने गुरबानी कौर व उनके परिवार को बधाई दी मंजीत सिंह गोंबिन्द ने बताया कि जिस तरह से प्रतापगढ़ के सिक्ख बच्चों में उत्साह दिख रहा है इससे उम्मीद है कि जनपद के और बच्चे भी जल्द ही इस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते है।मंजीत सिंह गोबिन्द।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *