तहसील वा दीवानी न्यायालय के मुख्य द्वार पर अधिवक्ताओं ने गति अवरोधक बनाने की मांग किया

तहसील वा दीवानी न्यायालय के मुख्य द्वार पर अधिवक्ताओं ने गति अवरोधक बनाने की मांग किया

प्रतापगढ 

06.11.2020 

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 

तहसील व दीवानी न्यायालय के मुख्य द्वार  पर अधिवक्ताओं  ने गतिअवरोधक बनाने  की मांग किया 

नेशनल हाइवे के तहसील के सामने गतिअवरोध न होने से आये दिन दुर्घटनाओं पर वकीलों ने चिन्ता जताई है। गुरूवार को संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई मे एसडीएम को दिये गये प्रस्ताव मे कहा गया है कि नेशनल हाइवे के तहसील रोड पर तहसील कार्यालय के तीनों गेटो के सामने गतिअवरोधक तथा गति सीमा नियंत्रण के सूचक की व्यवस्था कराई जाय। वहीं वकीलों ने नेशनल हाइवे पर ही बड़े हनुमान जी के मंदिर के समीप दीवानी मार्ग के तिराहे पर भी यातायात नियंत्रण के लिए गतिअवरोधक के प्रबन्ध की मांग उठाई है।

अधिवक्ताओ का कहना है कि तहसील तथा दीवानी रोड पर वादकारियो व अधिवक्ताओं के जमाव को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जरिये गतिअवरोधक बनाया जाये। प्रस्ताव मे कहा गया है कि हाइवे पार करने मे प्रायः दोपहिया तथा साइकिल सवार वादकारी एवं कई अधिवक्ता चुटहिल हो रहे है। हाइवे पर बडे वाहनो का भी पूरे दिन संचालन हुआ करता है। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष विनय शुक्ल, महामंत्री रामकुमार पाण्डेय, टीपी यादव, विकास मिश्र, राजेश तिवारी, राममोहन सिंह, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, ललित गौड़, विपिन शुक्ला, विभाकर शुक्ल, रामकिंकर शुक्ल, शेष तिवारी, अनूप पाण्डेय, राकेश शुक्ल, घनश्याम मिश्र, रामअभिलाष यादव, कौशलकिशोर शुक्ल, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, भास्कर शुक्ल, बेनीलाल शुक्ल, हरिशंकर द्विवेदी, अमरनाथ यादव, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मिश्र, सुशील शुक्ल, रामसिंह, पारसनाथ सरोज, शिवप्रसाद यादव, प्रभात श्रीवास्तव, प्रमोद तिवारी, मो. ईसा, इरफान, शिव नारायण शुक्ल, मनोज शुक्ल, लालता पाण्डेय, दिनेश मिश्र, कौशलेंद्र तिवारी, सतेश सिंह, संतोष पाण्डेय, उदयराज पाल, दीपेन्द्र तिवारी, संजय ओझा, रमेश पाण्डेय, जान्हवी प्रसाद सिंह आदि अधिवक्ता रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *