प्रमुख, क्षेत्र पंचायत पद हेतु सामान्य निर्वाचन सम्पूर्ण प्रक्रिया पर डीईओ सहित अधिकारियों की विशेष सतर्कता
- Posted By: Abhishek Bajpai
- राज्य
- Updated: 8 July, 2021 21:25
- 2461

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
प्रमुख, क्षेत्र पंचायत पद हेतु सामान्य निर्वाचन सम्पूर्ण प्रक्रिया पर डीईओ सहित अधिकारियों की विशेष सतर्कता
हरचंदपुर में अब सहायक एआरओ के पद पर जिला गन्ना अधिकारी हुए नियुक्त
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) वैभव श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में प्रमुख, क्षेत्र पंचायत के पद हेतु सामान्य निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय-सारी के अनुसार सकुशल सम्पन्न कराने हेतु ए0आर0ओ0 तथा सहायक ए0आर0ओ0 नामित किया गया है। प्रमुख क्षेत्र पंचायत के पद के निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया विनिर्दिष्ट समय-सारिणी के अनुसार समस्त विकास खंडों में शुरू कर दी गई है।
नामांकन से मतगणना तक की प्रक्रिया क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर सम्पन्न होगी। सामान्य निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार नामांकन 8 जुलाई 2021 (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक) व नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा- 8 जुलाई 2021 (अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक) सकुशल, निष्पक्ष तरीके से उम्मीदवारों ने अपना नाम निर्देशन व पत्रों की समीक्षा सम्पन्न की गई। उम्मीदवारी वापसी- 09 जुलाई 2021 (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक), मतदान- 10 जुलाई 2021 (पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक) तथा मतगणना 10 जुलाई 2021 (पूर्वान्ह 03 बजे से कार्य समाप्ति तक) निर्धारित है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी अभिषे गोयल, एडीएम प्रशा0 राम अभिलाष समस्त एसडीएम, बीडीओं आदि द्वारा प्रमुख, क्षेत्र पंचायत के पद हेतु सामान्य निर्वाचन 2021 की प्रक्रिया पर पूरी सर्तकता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा समस्त प्रक्रियाओं के दौरान कड़ी सूरक्षा के पुख्ता इंतेजाम की गये है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) वैभव श्रीवास्तव द्वारा पूर्व में दिये गये आदेशानुसार मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक अभिषेक गोयल ने प्रमुख क्षेत्र पंचायत पद हेतु सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विकासखंड हरचंदपुर में पूर्व में नियुक्त सहायक एआरओ पद पर निदेशक बचत कमलाकांत के स्थान पर अब जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार 7081202236 नियुक्त किये गये है।
Comments