विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम।

विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम।

प्रकाश प्रभाव न्यूज

संवाददाता मोहम्मद सलीम


विधानसभा निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम।


अमेठी 10 नवम्बर 2020, जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरुण कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद अमेठी की समस्त विधानसभाओं की निर्वाचक नामावलियों का समय सारणी के अनुसार पुनरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण पूर्व एवं विशेष संक्ष्प्ति पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 17 नवम्बर 2020 को एकीकृत निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन, दिनांक 17 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2020 दावे तथा आपत्तियों दाखिल करना, दिनांक 28 नवम्बर, 05 दिसम्बर, 22 नवम्बर व 13 दिसम्बर 2020 को पुनरीक्षण हेतु विशेष अभियान, दिनांक 05 जनवरी 2021 को दावे व आपत्तियों का निस्तारण, दिनांक 14 जनवरी 2021 को स्वास्थ्य मापदण्डों की जांच और अन्तिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति व अद्यतन डेटाबेस और पूरक सूचियों की छपाई तथा दिनांक 15 जनवरी 2021 को निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम का स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित करेंगे तथा सार्वजनिक जानकारी हेतु संबंधित कार्यालयों की सूचना पट पर प्रदर्शित किया जाएगा। निर्वाचक नामावली के परीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही पूर्ण की जाएगी निर्धारित समय के अनुसार निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत पुनरीक्षण कार्य में लगे सभी अधिकारियों/कार्मिकों को मास्क, सैनिटाइजर अपने पास रखना होगा, किसी भी घर के एक या दो सदस्य से ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 2 गज की दूरी से वार्ता करेगा, अनावश्यक भीड़ इकट्ठा करके एक साथ कई परिवारों का विवरण दर्ज नहीं करेगा, सैनिटाइजर की सीसी साथ रखना होग और किसी की अभिलेख को देखने हस्ताक्षर कराने के पश्चात हाथों को सैनिटाइज करना होगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *