जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन

प्रतापगढ 



27.11.2021




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन





 जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का आज जिला स्टेडियम में भव्य समापन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मा0 सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता, मण्डलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल सहित अन्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया। 

इस अवसर पर मण्डलायुक्त प्रयागराज संजय गोयल ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी का सपना है कि देश के प्रत्येक क्षेत्र से युवा आगे आये इसके लिये खेलो इण्डिया के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में मिनी स्पोर्टस स्टेडियम बनाकर खेल की अवस्थापना सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही है। इस बार ओलम्पिक में भारत ने अप्रत्याशित सफलता प्राप्त की है यही नहीं दिव्यांग खिलाड़ियों की प्रतिस्पर्धा में भी भारत गोल्ड मेडल लाने में सफल रहा है। उन्होने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि जो खिलाड़ी यहां विजयी हुये है उन्हें आगे भी सुविधा एवं अवसर प्राप्त कराया जाना चाहिये ताकि जनपद के साथ प्रदेश एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी वह मेडल प्राप्त कर सके। सांसद जी की पहल से बेहतरीन आयोजन किया गया है जिससे खिलाड़ियों को कैरियर के रूप में भी विकसित करने में सुविधा मिलेगी। खेल को कैरियर के रूप में विकसित करने की अपार सम्भावनायें है। मण्डलायुक्त ने खेल आयोजन में योगदान देने वाले खेल एवं शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं बच्चों के अभिभावकों को धन्यवाद दिया। 

इस दौरान मा0 सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन प्रतिभाशाली बच्चों को अवसर एवं सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता में संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत 13 विकास खण्डों में आयोजित की गयी थी जिसमें लगभग 5500 ग्रामीण बालक एवं बालिकाओं ने प्रतिभाग किया जिसके उपरान्त 26 एवं 27 नवम्बर को दो दिवसीय जनपद स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी। उन्होने विजयी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुये आश्वासन दिया कि स्टेडियम में अत्याधुनिक खेल अवस्थापना सुविधायें उपलबब्ध कराने हेतु प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रस्ताव बनवाकर धनराशि उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होने कहा कि खेलों में जीत-हार का उतना महत्व नही है जितना प्रतिभाग करने का, खेलों से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। खिलाड़ियों से अपेक्षा करते हुये कहा कि वह निराश न हो और सतत् अभ्यास करते रहे, भविष्य में उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। 

जनपद के जिला स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जनपद स्तरीय सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का समापन हुआ में जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सांसद खेल स्पर्धा में 17 वर्ष आयु की बालिका प्रतियोगिता के अन्तर्गत 100 मीटर दौड़ में रेशमी अग्रहरि प्रथम, काजल वर्मा द्वितीय, आतिका फरीदी तृतीय, 400 मीटर दौड़ में साधना मिश्रा प्रथम, वर्षा सिंह द्वितीय एवं कोमिका पाल तृतीय, 800 मीटर दौड़ में वर्षा सिंह प्रथम, संजू वर्मा द्वितीय एवं काजल वर्मा तृतीय, लम्बीकूद में साधना मिश्रा प्रथम, काजल वर्मा द्वितीय एवं आतिका फरीदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती 38 किलोग्राम भार में आज्ञा सिंह, 40 किलोग्राम में अतिका, 43 किलोग्राम में दीक्षा व 46 किलोग्राम में आरती वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में मंगरौरा की टीम प्रथम तथा आसपुर देवसरा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। बालीवाल प्रतियोगिता में मानधाता की टीम प्रथम व सदर की टीम द्वितीय स्थान पर रही।

17 वर्ष आयु के बालक प्रतियोगिता के अन्तर्गत 100 मीटर दौड़ में अभय प्रताप सिंह प्रथम, मो0 सहबाज द्वितीय व राजकुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, 400 मीटर दौड़ में राजू निषाद प्रथम, संदीप पाल द्वितीय व कुणाल विश्वकर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में धीरज यादव प्रथम, प्रशान्त मणि त्रिपाठी द्वितीय एवं राजकुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लम्बी कूद में नितिन पटेल प्रथम, अभयराज गौड़ द्वितीय व संदीप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कुश्ती के 42 किलोग्राम भार में उबैद, 46 किलोग्राम भार में अवनीश यादव, 50 किलोग्राम भार में सुरेन्द्र व 54 किलोग्राम भार में सूरज बिन्द को प्रथम स्थान मिला। कबड्डी में सांगीपुर की टीम को प्रथम व आसपुर देवसरा की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वालीबाल में शिवगढ़ की टीम प्रथम एवं सण्ड़वा चन्द्रिका की टीम द्वितीय स्थान प्राप्त की।

इसी प्रकार 17 से 21 वर्ष आयु के बालिका प्रतियोगिता के अन्तर्गत 100 मीटर दौड़ में साधना मिश्रा प्रथम, पूजा सरोज द्वितीय व दीपिका कुमारी तृतीय स्थान, 400 मीटर दौड़ में रेशमी अग्रहरि प्रथम, पूनम रजक द्वितीय व पूजा सरोज तृतीय स्थान, 800 मीटर दौड़ में रेश्मी अग्रहरि प्रथम, साधना मिश्रा द्वितीय व दीपिका कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। लम्बी कूद में अनुराधा रानी गुप्ता को प्रथम, दीपिका कुमारी को द्वितीय व प्रतीक्षा पटेल को तृतीय स्थान मिला। कुश्ती के 49 किलोग्राम भार में पूजा, 52 किलोग्राम में सुनीता, 56 किलोग्राम में शहरीन, 60 किलोग्राम में नेहा यादव व 65 किलोग्राम में एकता सरोज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वालीबाल में सदर की टीम को प्रथम व शिवगढ़ की टीम को द्वितीय तो वही कबड्डी में आसुपर देवसरा की टीम को प्रथम एवं पट्टी की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

इसके अलावा 17 से 21 वर्ष आयु के बालक प्रतियोगिता के अन्तर्गत 100 मीटर दौड़ में सुभाष सरोज प्रथम, अनुराग सिंह द्वितीय व मो0 राशिद तृतीय स्थान, 400 मीटर दौड़ में सुभाष सरोज प्रथम, अनुराग सिंह द्वितीय, आदर्श गुप्ता तृतीय, 800 मीटर में राहुल पटेल प्रथम, मो0 हसन द्वितीय एवं अन्तिम यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती प्रतियोगिता के 58 किलोग्राम भार में शाहिद अली, 63 किलोग्राम में आलोक रंजन, 69 किलोग्राम में उत्तम, 76 किलोग्राम में सचिन सरोज व 85 किलोग्राम में रवि यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। लम्बी कूद प्रतियोगिता में सुभाष सरोज प्रथम, रामबाबू द्वितीय व अभिषेक खरवार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ तो वहीं वालीबाल प्रतियोगिता में सदर की टीम को प्रथम व पट्टी की टीम को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुनील कुमार शुक्ल, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला युवा कलण अधिकारी अरूण सिंह, उपजिलाधिकारी रानीगंज बी0के0 प्रसाद, उप कीड़ा अधिकारी अभिज्ञान मालवीय, संगम यूथ फाउण्डेशन के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता सहित अभिषेक पाण्डेय, सदस्य प्रान्तीय कार्यकारणी शिव प्रकाश मिश्र ‘‘सेनानी’’, वरूण सिंह पूर्व क्षेत्रीय महामंत्री युवा मोर्चा काशी प्रान्त, भाजपा जिला मंत्री रामजी मिश्रा, पूर्ण रणजी खिलाड़ी आदित्य शुक्ला, शिक्षा विभाग के पीटी अध्यापक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता विवेक उपाध्याय द्वारा किया गया।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *