एसीपी विजयराज सिंह ने किया नगराम थाने का वार्षिक निरीक्षण

एसीपी विजयराज सिंह ने किया नगराम थाने का वार्षिक निरीक्षण

PPN NEWS

एसीपी विजयराज सिंह ने किया नगराम थाने का वार्षिक निरीक्षण


जुमे की नमाज को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के दिए निर्देश


मोहनलालगंज, लखनऊ।


रिपोर्ट- सरोज यादव।


एसीपी मोहनलालगंज ने नगराम थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। थाने पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके साथ ही जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए गए हैं। एसीपी द्वारा पीस कमेटी के साथ थाना स्तर पर बैठक आयोजित का शांति व्यवस्था को कायम रखने की अपील भी की गई है।

गुरुवार को एसीपी मोहनलालगंज विजयराज सिंह जैसे ही नगराम थाने का वार्षिक निरीक्षण करने थाने पहुंचे, तो एसआई के नेतृत्व में पुलिस टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद एसीपी विजयराज सिंह थाना प्रभारी शमीम खान व महिला उपनिरीक्षक कीर्ति सिंह के साथ थाना परिसर का भ्रमण किया।


इसके बाद उन्होंने पुलिस मैस, मालखाने, कंप्यूटर कक्ष, लेखाकार कक्ष व अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया और अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण करने के लिए सूची बनाकर कार्रवाई करने और आवश्यक सुरक्षा बरतने व अराजक तत्वों पर नजर रखकर क्षेत्र में अमन चैन की स्थिति बनाए रखें और यदि कोई भी अराजक तत्व अराजकता फैलाने की कोशिश करता है,तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


इसके साथ ही थाने पर आयोजित धर्म गुरुओं के संग बैठक कर धर्मगुरुओं से सीधा संवाद करते हुए आपसी सौहार्द भाईचारा अमन चैन शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की उन्होंने कहा कि कानपुर की घटना के मद्देनजर संवेदनशीलता बढ़ गई है।


हालांकि क्षेत्र में अभी तक ऐसी कोई समस्या सामने नहीं आई है। लेकिन फिर भी सभी धर्म गुरु अपने समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं आप यह जिम्मेदारी है कि युवाओं को गलत रास्ते पर जाने से हर हाल में रोकें साथ ही जुमे की नमाज के समय आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *