सपा के विधानसभा अध्यक्ष ने होने वाले खण्ड शिक्षक एम०एल०सी० के लिये मांगे वोट।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
सपा के विधानसभा अध्यक्ष ने होने वाले खण्ड शिक्षक एम०एल०सी० के लिये मांगे वोट।
अमेठी-जगदीशपुर विधानसभा जगदीशपुर के समाजवादी पार्टी वि०सभा अध्यक्ष हनुमान पासी ने मदरसा सिराजुउलूम लतीफिया निहालगढ़ मेंं समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉ० अवधेश यादव गोरखपुर जिला-फैजाबाद खण्ड शिक्षक एम०एल०सी० प्रत्याशी के लिए मांगे वोट, हनुमान पासी समाजवादी पार्टी सरकार में हुए विकास कार्यों को पिछले कई सालों से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी निष्ठा और इमानदारी से करते आ रहे हैं इसी काम को आगे बढ़ाते हुए आज खण्ड शिक्षक एम०एल०सी० के होने वाले चुनाव में सपा प्रत्याशी अवधेश यादव गोरखपुर जिला-फैजाबाद के लिये वोट अपील की तथा सपा सरकार में हुए बेशुमार विकास कार्यो को बताया, इस मौके ब्लाक अध्यक्ष महफूज अहमद, शान मोहम्मद और शिक्षक गंण के साथ अतीक अहमद, अफजल हुसैन, अब्दुल सलाम, मोहम्मद तारिक, कुतबुल हसन आदि मौजूद रहे।
Comments