पुलिस प्रशासन और व्यापारी के बीच हुई घमासान नोकझोंक, चौकी इंचार्ज पर लगे गंभीर आरोप
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 May, 2022 03:50
- 615

प्रतापगढ
12.05.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस प्रशासन और व्यापारी के बीच हुई घमासान नोकझोक चौकी इंचार्ज पर लगे गंभीर आरोप
प्रतापगढ़ ! फतनपुर थाना अंतर्गत बीरापुर चौकी इंचार्ज अजय कुमार सिंह पर लगे गंभीर आरोप !बीरापुर क्षेत्र अंतर्गत आए दिन तेज स्पीड में गाड़ी चलाना , रोड पर गाड़ी खड़ी कर जाम लगाना, छिनैती आदि को ध्यान में रखते हुए इन दिनों फतनपुर पुलिस सतर्क होकर कड़ी ड्यूटी दे रही है !कड़ी ड्यूटी देना पुलिस टीम को भारी पर पड़ा ! चौकी इंचार्ज अपने टीम के साथ शराब के ठेके आस पास चेकिंग कर रहे थे कि बीरापुर व्यापारी का लड़का सचिन जायसवाल तेज स्पीड में मोटरसाइकिल दौड़ाते नजर आया संदिग्ध मानकर पुलिस ने रोकना चाहा, ना रुकने पर पुलिस टीम ने दौड़कर पकड़ा! पूछताछ करने पर बताया कि मैं पोड़ई सेठ के घर का हूं जिस पर चौकी इंचार्ज ने सचिन नाम के लड़के को साथ लेकर उलाहना देने दुकान पर पहुंचे की काफी संख्या में पोड़ई जायसवाल के पक्ष से चौकी इंचार्ज के साथ काफी तू तू मैं मैं करते नोकझोंक किया! जानकारी होने पर तत्काल एस ओ फतनपुर रविंद्र तिवारी पहुंचे और मामले की जानकारी किया ! पोड़ई जायसवाल पक्ष के लोगों ने अपने बचाव में आरोपित किया कि चौकी इंचार्ज बीरापुर अजय कुमार सिंह का रवैया ठीक नहीं है आए दिन बाइक चेकिंग करना , नशे में हो कर लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया ! जिसकी जांच सीओ रानीगंज अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में एस ओ फतनपुर के द्वारा जांच किया जा रहा है!
Comments