सोती हुई महिला की गला काटकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 February, 2021 17:36
- 510

प्रतापगढ
25.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सोती हुयी महिला की गला काट कर हत्या,पुलिस जांच में जुटी
योगी सरकार में प्रतापगढ़ में नहीं थम रहा अपराध आए दिन होती रही है बड़ी बड़ी वारदातें बीती रात भी हुई एक भयानक वारदात मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के मझिगवां पर्वतपुर का है जहां एक महिला घर में लेटी हुई थी रात के लगभग 2:00 से 3:00 के बीच कुछ अज्ञात हत्यारों ने उस महिला की गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी जाती न तो घर के किसी सामान के साथ छेड़छाड़ हुई।न कोई रंजिश। परिवार वालों को पता ही नहीं कि धनपति देवी की हत्या हो चुकी सुबह 6:30 बजे के लगभग अमरेश बहादुर पटेल ने लोगों को सूचना दिया की धनपति देवी का कत्ल हो गया धनपति देवी के पति समर बहादुर पटेल इलाहाबाद प्रयागराज के शांतिपुरम में नौकरी करते हैं घर पर महिला धनपति वा उसका छोटा लड़का विकास ही मौजूद था ।पुलिस मामले की जांच कर रही है मामला संदिग्ध लग रहा है गांव में भारी पुलिस फोर्स व स्थानीय लोग एकत्रित हुए हैं। लोग एक दूसरे से कहासुनी में घटना को पुरानी रंजिश से भी नकारा नहीं जा सकता यह कहना है स्थानीय लोगों का पुलिस का दावा जल्द करेंगे मामला का खुलासा गिरफ्तार करेंगे आरोपी को।
Comments