संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर 16 सदस्य समिति का हुआ ऐलान

संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर 16 सदस्य समिति का हुआ ऐलान

प्रतापगढ 


15.03.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर 16 सदस्यीय समिति का हुआ ऐलान



 प्रतापगढ़।प्रतापगढ जनपद के लालगंज तहसील मे संयुक्त अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर मंगलवार से हलचल और तेज हो उठी है। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राममोहन सिंह द्वारा चुनाव समिति का गठन कर आगामी चुनाव का मार्ग प्रशस्त कर दिया गया है। चुनाव समिति के गठन होने के बाद अब संभावना है कि संघ की कार्यकारिणी के चुनाव कार्यक्रमों का भी ऐलान एक दो दिन मे हो जाएगा। विधानसभा चुनाव के कारण संघ के चुनाव इस बार भी तय समय पर नहीं हो सके है। अब विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद वकीलों मे संघ के चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो उठी है। संघ के अध्यक्ष के द्वारा घोषित चुनाव समिति मे सोलह सदस्यों का चयन किया गया है। इनमें बाबूलाल वर्मा, इरफान अली, शारदाबक्श सिंह, राजेन्द्र विश्वकर्मा, प्रमोद सिंह, रोशन लाल सरोज, रामकुमार पाण्डेय, कमलेश कुमार त्रिपाठी, राजेश कुमार तिवारी, जयप्रकाश शुक्ल, धीरेन्द्र कुमार मिश्र, करूणाशंकर मिश्र, संजय सिंह, रामलगन यादव, रमेश पाण्डेय शामिल है। पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल को कार्यकारिणी द्वारा चुनाव समिति का मीडिया प्रभारी चयनित किया गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *