सोफ्टीन में दुपट्टा फंसने से अधेड़ महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 April, 2021 18:40
- 550

प्रतापगढ
04.04.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सोफ्टीन में दुपट्टा फंसने से अधेड़ महिला की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
प्रतापगढ़ जनपद के जेठवारा थाना क्षेत्र के कटवढ ग्रामसभा अंतर्गत शाहीपुर में गेहूं की मड़ाई करते वक्त सोफ्टीन में फंसकर एक महिला की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।मामला शाहीपुर निवासी सायदा बानो पत्नी डॉक्टर मोइनुद्दीन उम्र लगभग 60 वर्ष रविवार दोपहर लगभग 12:00 बजे ट्रैक्टर से गेहूं की मड़ाई करवा रही थी। अचानक गले में लिपटा दुपट्टा सॉफ्टीन में फंस गया। सोफ्टीन में लिपटने से गले में फांस लग जाने से सायदा बानो की गंभीर चोटें भी आई। परिजन आनन-फानन में लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सायरा बानो के 9 बच्चों 5 लड़के तथा चार लड़कियां है। चार लड़कियों तथा दो लड़कों की शादी हो चुकी है। तीन लड़के अभी नाबालिग है। मौत की सूचना आसपास में फैलने पर ढाढ़स बंधाने वालों का ताता लग गया। सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल शरद कुमार ने पहुंचकर विभाग में रिपोर्टिंग करते हुए मानक के अनुसार सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया। घटना देखने और सुनने के बाद यह कहावत सत्य प्रतीत होती है कि हिल्ले रोजी बहाने मौत।
Comments