त्योहारों पर उड़ रही हैं सोशल डिस्टेन्सिग की धज्जियां
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 November, 2020 13:20
- 515

प्रतापगढ
14.11.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
त्योहारों पर उड़ रही हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
कोरोना काल के नियम और शर्तों के तहत बाजार व दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन यहाँ शर्तों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। त्यौहार पर बाजारों में उमड़ने वाली खरीददारों की भीड़ से लेकर दुकानदार तक इस पर अमल नहीं करते नजर आ रहे हैं। दीपावली त्यौहार पर सीजन में लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं, लेकिन इस बीच लोग इतने लापरवाह हो गए हैं कि कोरोना गाइडलाइन को भूल गए हैं। सरकार ने गाइडलाइन खत्म करने के बाद दो गज की दूरी और मास्क लगाने की अनिवार्यता कर दी थी। उसके बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं दीपावली की खरीदारी करने वाले लोग इतने लापरवाह हो गये हैं कि उनसे कहीं ज्यादा दुकानदार भी लापरवाह नजर आ रहे। हैं इस समय न तो सैनिटाइजर का प्रयोग करते दिख रहे हैं लोग और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है ,जिससे कोरोना फैलने की आशंका बनी हुई है।
Comments