समाजसेवी सोनू यज्ञसैनी ने कोविड अस्पताल तिलोई के सामने चलाया भोजन वितरण शिविर।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
समाजसेवी सोनू यज्ञसैनी ने कोविड अस्पताल तिलोई के सामने चलाया भोजन वितरण शिविर।
अमेठी/तिलोई क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोविड अस्पताल-तिलोई के पास मरीजों व तीमारदारों की सेवा के लिए विगत दस दिनों से चल रहा निःशुल्क काढ़ा व भोजन वितरण शिविर चलाया जा रहा है, यह सराहनीय कार्य समाजसेवी व जिला पंचायत सदस्य सोनू यज्ञसैनी द्वारा किया जा रहा है, जिसमें प्रारम्भिक दिनों में करीब पांच सौ से अधिक लोगों को प्रतिदिन भोजन पानी काढ़ा वितरण किया जाता रहा है,और आज भी यहां सैकड़ों लोगों को निःशुल्क भोजन, पानी व काढ़ा वितरण किया जा रहा है,जानकारी लेने पर सोनू यज्ञसैनी ने बताया कि वितरण कार्य को करने के लिए हमने क्षेत्रीय लोगों से भी सहयोग की अपील की थी परन्तु कोई न तैयार न होने पर अपने साथियों द्वारा सेवा लिया जा रहा है,और उन्होंने बताया कि इस कार्य को करने की प्रेणा सांसद व केंद्रीय मंत्री दीदी स्मृति ईरानी व अमेठी जिलाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी जी से मिली है।इसके लिए संगठन के सभी लोगों व इस कार्य मे लगे कार्यकर्ताओं को आभार प्रगट किया है।
Comments