समाज सेवी व ग्राम प्रधान ताज बानो ने अपने निजी खर्चे से सरकारी स्कूल में लगवाये कैमरे व झूल।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
समाज सेवी व ग्राम प्रधान ताज बानो ने अपने निजी खर्चे से सरकारी स्कूल में लगवाये कैमरे व झूल।
अमेठी/तिलोई ब्लॉग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत भेलाई कला स्थिति कम्पोजिट विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ खेल कूद भी जरूरी है ग्राम प्रधान ताज बानो अपने निजी खर्चे से सरकारी स्कूल सभी बच्चों को दिया रक्षाबंधन गिफ्ट झूला व कैमरा लगने से अध्यापक समेत बच्चों में खुशी की लहर विद्यालय स्टाफ ने भेलाई कला ग्राम प्रधान ताज बानो के प्रति आभार जताया ग्राम प्रधान की सक्रियता से कम्पोजिट विद्यालय भेलाई कला को तिलोई ब्लॉक में पहला स्थान हासिल है इस विद्यालय की खास बात यह है कि रंगाई पुताई के साथ साथ हरियाली व साफ सफाई में भी अव्वल है इस विद्यालय का निरीक्षण करने वाले विभागीय अधिकारी भी इस विद्यालय की काफी तारीफ कर चुके हैं ग्राम प्रधान ताज बानो ने स्कूल के बच्चों के लिए आठ सेट झूले मुहैया कराये जिससे इस विद्यालय के सभी बच्चे शारिरीक रूप से स्वास्थ रह सके वहीं दस सीसीटीवी कैमरे मुहैया कराएं भेलाई कला ग्राम प्रधान की इस पहल से सभी क्षेत्रवासी प्रधान की जमकर सराहना कर रहे हैं।
Comments