कोरोना सकंट के चलते बंद हुयी सब्जी की दुकाने सोशल डिस्टेसिगं का पालन करते हुये लगेगी दोबारा।

Prakash Prabhaw News
ब्रेकिगं।
मोहनलालगंज।
निगोहा के मदाखेड़ा में कोरोना सकंट के चलते बंद हुयी सब्जी की दुकाने सोशल डिस्टेसिगं का पालन करते हुये लगेगी दोबारा।
आस पास के दर्जनो गांवो के ग्रामीणो को बड़ी राहत।
मोहनलालगंज एसडीएम ने निगोहा पुलिस के साथ मदाखेड़ा पहुंचकर सब्जी विक्रेताओ से वार्ता की। बिक्री ना होने से आस-पास के किसानो की सब्जियों की फसल खराब हो रही थी।
भाकियू की शिकायत के बाद एसडीएम ने उठाया सराहनीय कदम,किसानो व सब्जी विक्रेताओ को मिली बड़ी राहत।
Comments