लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी में उड़ाई जा रही थी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ
Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-सुरेंद्र शुक्ला
कानपुर
लॉकडाउन के दौरान सब्जी मंडी में उड़ाई जा रही थी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ
पुलिस द्वारा मना करने पर कथित दबंग भाजपा नेता अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर बनाता था दबाव। कथित भाजपा नेता दबाव बनाकर लगवाता था सब्जी मंडी। दबंग कथित भाजपा नेता सोबरन सिंह को पुलिस ने देर शाम किया था गिरफ्तार थाने में माफी मांगने और दुबारा गलती न करने की बात पर पुलिस ने छोड़ा। सूत्रों के मुताबिक पहले बसपा में था दबंग सोबरन सिंह, पुलिसिया सूत्रों के मुताबिक चौबेपुर और कल्यानपुर में दर्ज है कई आपराधिक मुकदमे। कल्यानपुर थानाक्षेत्र के सत्यम विहार का मामला
Comments