शहर में लगी धारा 144 को तोडा, बिना मास्क पहने, सोशल डिस्टेन्सिग की धज्जियां उड़ाई

शहर में लगी धारा 144 को तोडा, बिना मास्क पहने, सोशल डिस्टेन्सिग की धज्जियां उड़ाई

Prakash prabhaw news 

रिपोर्टर-विक्रम

शहर में लगी धारा 144 को तोडा, बिना मास्क पहने, सोशल डिस्टेन्सिग की धज्जियां उड़ाई 

सत्तारूढ़ बीजेपी के कार्यकर्ताओ का पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ कोतवाली 24 का घेराव और प्रदर्शन


सत्तारूढ़ बीजेपी के कार्यकर्ता ने भाजपा महानगर अध्यक्ष के साथ पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ कोतवाली 24 के सामने प्रदर्शन करते हुए धरना दिया और जम के नारेबाजी की। उनका कहना था कि नोएडा में पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं का बेवजह उत्पीड़न कर रही है। जबकि पुलिस प्रशासन का कहना था की कुछ दिन पहले ही पूर्व महानगर अध्यक्ष के खिलाफ किराएदार के साथ मारपीट का मुकदमा थाना 24 में दर्ज किया गया था। जांच में बीजेपी नेता संलिप्त पाए गए। पुलिस बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर वैधिक कार्रवाई कर रही है ।  

शहर में लगी धारा 144 को तोड़ते हुए, बिना मास्क पहने, सोशल डिस्टेन्सिग की धज्जियां उड़ाते हुए नोएडा के सेक्टर-24 थाने के बाहर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे लोग सत्तारूढ़ बीजेपी के कार्यकर्ता है। जो पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि नोएडा में पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं का बेवजह उत्पीड़न कर रही है। नरेश शर्मा की पत्नी सीमा शर्मा का का पुलिस उन्हे किसी मामले फंसा रही है, सुबह घर से ले कर आई और अब हमे पता नहीं की वे कहाँ है। वही बीजेपी के नेताओ का कहना है उन्हे नहीं मालूम उन्हे की बात के लिए गिरफ्तार किया गया है।     

धरना और प्रदर्शन की जानकारी मिलते पुलिस वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच गए। एसीपी के तमाम प्रयास के बाद भी थाने के बाहर धरने से उठने को भाजपा महानगर अध्यक्ष अपने कार्यकर्ताओं के साथ तैयार नहीं हैं। एडिशनल डीसीपी के अनुसार कुछ दिन पहले ही पूर्व महा नगर अध्यक्ष नरेश शर्मा पर किराएदार के साथ मारपीट का मुकदमा थाना 24 में दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर मामले की जांच की तो पूरी घटना में बीजेपी नेता संलिप्त पाए गए। इसके अलावा बिना तथ्यो और सबूतो के ट्यूटर कुछ पोस्ट किए थे, इन मामलो पुलिस द्वारा बुधवार को बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर वैधिक कार्रवाई कर जा रही है ।

कोतवाली 24 पर ये हँगामा काफी देर तक चलता रहा बाद में भाजपा महानगर अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने समझबूझा कर धरने को खत्म करवाया और नरेश शर्मा को कोतवाली से जमानत दे दी गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *