कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग व मास्क अति आवश्यक, कोरोना पाजिटिव निरन्तर हो रहे ठीक

कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग व मास्क अति आवश्यक, कोरोना पाजिटिव निरन्तर हो रहे ठीक

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी



कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेसिंग व मास्क अति आवश्यक, कोरोना पाजिटिव निरन्तर हो रहे ठीक 




कोरोना संक्रमण को रोकने व बचाव हेतु 1089 दिया गया प्रशिक्षण : सीएमओं

रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आरोग्य सेतु एप और आयुष कवच एप को आमजनमानस को डाउनलोड कराकर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन के तीसरे चरण चल रहा है। जो 17 मई तक रहेगा। जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाये जो एकल दुकान खोली गये है व समय व नियमानुसार खोले व बन्द की जाये। दुकानदार व आमजनमानस मास्क, सेनेटाइजर का प्रयोग करे साथ ही लोगों को सोशल डिसन्सिंग का पालन कराते नियमानुसार कार्य करें। तथा लोगों अपने-अपने घरों से अति आवश्यकता पड़ने पर ही मास्क, रूमाल, गमछा आदि लगाकर ही घरों से निकले। उन्होंने लॉकडाउन व सोशल डिस्टन्सिंग का कड़ाई से कराया जाये पालन कराये एवं बिना मास्क व अनावश्यक घूमने वालों पर दण्डात्मक कार्यवाही करें। हॉट-स्पाट्स क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की कोई दुकान व प्रतिष्ठान आदि खोले जाने के साथ ही लोगों अनावश्यक घुमते पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही भी करते रहे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी व गठित टीमों को निर्देश दिये कि चल रहे लॉकडाउन की रणनीति के तहत कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने व बचाव राहत आदि के कार्यो को युद्ध स्तर पर कराया जाये। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजय कुमार शर्मा द्वारा बताया गया कि जनपद स्तर पर प्रत्येक दिन आमजन मानस को सुविधाए उपलब्ध कराये जाने एवं किये गये कार्यो की प्रगति जाने व सुधार के उद्देश्य से गठित समितियों को उचित दिशा निर्देश निरंतर दिये जा रहे है। जो भी अधिकारी कर्मचारी कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु ड्यूटी पर तैनात है। उनके पास सभी सुविधाए अद्यतन रहने के निर्देश के साथ ही स्वास्थ्य प्रोटोकाल के अनुरूप कार्य के लिए भी निर्देशित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले से अभी तक कुल 1940 सैंपल कोविड-19 की जांच हेतु एस0जी0पी0जी0आई, लखनऊ भेजे जा चुके हैं, 1465 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 49 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 337 लोगों की सैंपल रिपोर्ट अभी आना शेष हैं। 86 सैंपल रिपीट हैं। कुल पाजिटिव केस-49, एक्टिव केस-13, रिकवर्ड केस-36, मृत्यु-शून्य, आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजो की संख्या-08, कोविड-19 के संक्रमण व बचाव विषयक 289 चिकित्सक, 97 निजी चिकित्सक, 184 स्टाफ नर्स, 51 फार्मसिस्ट, 97 लैब टेक्नीशियन, 54 लैब असिस्टेंट, 06 सी0एच0ओ0, 52 क्लीनिक स्टाफ, 11 ई0एम0टी0, 133 चतुर्थ श्रेणी, 115 अन्य स्टाफ सहित कुल 1089 लोगों को प्रशिक्षण भी पूर्ण कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब कोरोना पाजिटिव केस निरन्तर ठीक हो रहे है।मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया कि संस्थागत क्वारेन्टाइन - दयानन्द पी0जी0 कालेज, बछरावां, रायबरेली में संस्थागत क्वारेन्टाइन हेतु 150 बेड आरक्षित किया गया है। गोपाल सरस्वती इण्टर कालेज, त्रिपुला चौराहा, रायबरेली जिसमें 40 बेड आरक्षित किया गया है। फिरोजगांधी पॉलीटेक्निक रायबरेली संस्थागत क्वारेन्टाइन एक्टिव 25 बेड आरक्षित है जिसमें 16 लोग है। कृपालु महाराज हास्पिटल एण्ड रिसर्ज सेन्टर दरियापुर मुंशीगंज, रायबरेली में कोरेन्टाइन हेतु 70 बेड आरक्षित है। जिसमें 29 लोग है। इसी प्रकार एल-1 कोविड-19 चिकित्सा एवं एल-1 समकक्ष इकाई हेतु सामु0स्वा0केन्द्र-रोहनियां में 50 बेड का चिकित्सालय स्थापित है, बटोही गेस्ट हाउस, रायबरेली में 70 बेड का चिकित्सालय स्थापित है जिसमें 11 पाजिटिव केस की देख-भाल की जा रही है। रियान इण्टर नेशनल स्कूल में 220 बेड क्वारेन्टाइन हेतु स्थापित है। जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन हेतु महिला चिकित्सालय के पुराने अस्पताल में 60 बेड आरक्षित है। इसी प्रकार एल-2 कोविड-19 चिकित्सालय - कोविड-19 चिकित्सा हेतु एल-2 चिकित्सालय लोक बन्धु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय, कानपुर, रोड, लखनऊ में जिसमें 8 मरीजों को रिफर किया गया है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए व बाचव के लिए अन्य दिशा निर्देश भी दिये गये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *