सोशल आडिट सदस्यों को समवर्ती सोशल आडिट का दिया गया प्रशिक्षण

सोशल आडिट सदस्यों को समवर्ती सोशल आडिट का दिया गया प्रशिक्षण

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी




सोशल आडिट सदस्यों को समवर्ती सोशल आडिट का दिया गया प्रशिक्षण




रायबरेली- क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान, रायबरेली में संस्थान की आचार्य/उपनिदेशक गरिमा सिंह के दिशा निर्देशन में भारत सरकार के आवर्तक मद से विकास खण्ड सरेनी के सोशल आॅडिट सदस्यों को समवर्ती सोशल आॅडिट की जानकारी प्रशिक्षण के माध्यम से दी गयी। प्रशिक्षण का शुभारम्भ संस्थान की उपनिदेशक/आचार्य गरिमा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्राम पंचायत में कराये गये कार्यों को पारदर्शिता से कार्य करेंए साथ ही कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये क्षेत्र में कार्य करने पर बल दिया। प्रशिक्षण सत्र प्रभारी एस0के0 बाजपेयी एवं सत्येन्द्र सिंह राणा ने समय.समय प्रर प्रतिभागियों को अनुशासन एवं समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जागरूक किया। प्रशिक्षण में समय.समय पर कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव की जानकारी डाॅ0 डी0एस0 अस्थाना जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी ने दी गयी। जिला सोशल आॅडिट कोआर्डिनेटर संकीर्ति दीक्षित ने सोशल आॅडिट के वांछित सूचनाओं की जानकारी दी। प्रशिक्षण मंे जे0एन0 लाल श्रीवास्तव सेवानिवृत्त वरिष्ठ प्रशिक्षक ने समवर्ती सोशल आॅडिट के बारे में जानकारी दी। बृजपाल एन0जी0ओ0 ने सोशल आॅडिट करने के फार्मेट के बारे में अवगत कराते हुये कहा कि प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियोंए टेंडरए कोटेशन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सहायक सत्र प्रभारी संजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रारम्भ में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक प्रतिभागी को मास्कए सैनेटाइजर प्रशिक्षण किट आदि प्रदान कियाए साथ ही प्रतिदिन 100 रू0 की दर से 300 रू0 आर0टी0जी0एस0 माध्यम से दिया जायेगा। सत्र का समापन जिला विकास अधिकारीए रायबरेली ए0के0 वैश्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान में संकाय सदस्य के साथ ब्लाॅक कोआर्डिनेटर श्री अतुलेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *