सोशल मीडिया पर चल रही खबर के संबंध में पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला सुलझाया
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 October, 2020 12:00
- 528

प्रतापगढ
31.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सोशल मीडिया पर चल रही खबर के सम्बन्ध में पुलिस मौके पर पहुंच कर मामला सुलझाया।
विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर प्रसारित खबर “मानिकपुर चेयरमैन अबू जैद उर्फ गुड्डू के गुर्गे दे रहे मंदिर के पुजारी को धमकी” के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई तो यह ज्ञात हुआ कि हौदेश्वरनाथ धाम शाहपुर में स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी बाबा बालकदास जो मंदिर में सुबह/भोर में आरती/भजन बजाते हैं। इस पर लगभग 20 दिन पहले पास में रहने वाले वीरेन्द्र यादव उर्फ लम्बू (जो चेयरमैन अबू जैद उर्फ गुड्डू की जेसीबी चलाता है) ने गांव के ही अमरनाथ पाण्डेय उर्फ भोरा पाण्डेय से कहा था कि आप बाबा से कह दीजिए कि भजन थोड़ा धीरे आवाज में बजाया करें नींद खराब हो जाती है, जिस पर उक्त अमरनाथ ने बाबा से कहा कि बाबा वीरेन्द्र यादव उर्फ लम्बू कह रहा था कि बाबा से कह दीजिए कि धीमे आवाज में भजन बजाया करें क्योंकि देर रात आकर सोता हूं तो नींद खराब हो जाती है। जिस पर बाबा बालकदास द्वारा पूरी बात को न समझते हुए अपने आप को धमकी मानते हुए मीडिया में बाइट दी गयी। मौके पर सभी पक्षकारों को बुलाकर सभी से बात कर बाबा बालकदास का भ्रम दूर किया गया है। मौके पर स्थिति सामान्य है।
Comments