सो रहे मां बेटे की अज्ञात हत्यारों ने की नृशंस हत्या।

सो रहे मां बेटे की अज्ञात हत्यारों ने की नृशंस हत्या।

प्रकाश प्रभाव न्यूज प्रयागराज

रिपोर्टर - धनन्जय पांडे

सो रहे मां बेटे की अज्ञात हत्यारों ने की नृशंस हत्या।

मौके पर स्थानीय पुलिस सहित जिले के उच्चाधिकारियों का लगा जमावड़ा, घंटों जांच पड़ताल के बाद भी नहीं लगा कोई सुराग ।

सोरांव/प्रयागराज। सोरांव थाना क्षेत्र के सरायदीना गांव में बीती रात घर के बरामदे में सो रहे मां बेटे को अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। सुबह सूचना पर इलाके में गम और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंचे जिले के उच्च अधिकारियों सहित फॉरेंसिक टीम के  घंटों जांच पड़ताल करने के बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिल पाया ।उधर पुलिस ने मृतक के परिजनों से रंजिश रखने वाले दो लोगों को अपने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

          जानकारी के अनुसार धर्मू देबी उम्र करीब 55 वर्ष व सुरेंद्र कुमार 20 अपने घर के बरामदे में रोज की तरह सो गए थे तभी रात्रि में अज्ञात हत्यारों  ने मां बेटे को धारदार हथियार से गोद गोद कर मौत के घाट उतार दिया।सुबह होने पर गांव की एक लड़की धर्मू देवी के यहां दूध लेने गई तो  मां और बेटे की क्षत-विक्षत लाश देख चीखने चिल्लाने लगी, धीरे धीरे वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची सोरांव पुलिस व सर्किल के चारों थानों की फोर्स तथा जिले के आलाधिकारी व फॉरेंसिक टीम डाग स्क्वायड सहित मौके पर पहुंच गई। इस दौरान खोजी कुत्ता घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर की दूरी तक दौड़ता हुआ गया लेकिन वह पुनः वापस हो गया।

         गौरतलब है कि बीते 26 नवंबर को धर्मू देवी ने गांव के ही श्यामलाल व उनके लडको विजय व राकेश के विरुद्ध जमीनी विवाद को लेकर एस सी एस टी सहित अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया था। लोगों की माने तो मुकदमे में अभियुक्त  श्यामलाल व उनके परिजनों द्वारा धर्मू देवी को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि धर्मू देवी की पहली शादी थाना मऊआइमा अंतर्गत सिकंदरपुर गांव निवासी राम सूरत से हुई थी जिससे एक लड़की अनीता व एक लड़का जगजीवन जिनकी शादी हो गई है। पति राम सूरत की मृत्यु के पश्चात सोरांव थाना क्षेत्र के भोपतपुर गांव निवासी राम सजीवन के साथ दूसरी शादी कर लिया और करीब 30, 35 वर्ष पहले सरायदीना गांव निवासी रोंघई से रोड के बगल 2 बिस्वा जमीन लेकर मकान बनवा कर रहने लगी । धीरे धीरे धर्मू देवी ने गांव में ही 16 बिस्वा जमीन का और बैनामा करा लिया। रामसजीवन से शादी करने के पश्चात दो लड़का सुरेंद्र व महेंद्र तथा एक लड़की रचना हुई ।

         परिजनों ने बताया कि धर्मू देवी का दूसरा लड़का महेंद्र कुमार बीते 30 नवंबर को अपने रिहायशी घर भोपतपुर आया था,  9 दिसंबर को वह सरांयदीना गया इसी बीच दूसरे दिन फिर वह भोपतपुर वापस आ गया। जब 12 दिसंबर को घटना की सूचना मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंच भाई व मां की क्षत विक्षत लाश देख हतप्रभ हो गया।

       काबिले गौर तथ्य यह है कि पखवाड़े भर पूर्व घटनास्थल से करीब 500 मीटर दूर हरिश्चंद्र शर्मा का गला दबाकर पुआल में लाश जला दी गई थी, जिस की गुत्थी सुलझी नहीं की रविवार को दोहरे हत्याकांड से ना केवल गांव में ही डर व दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है बल्कि पूरे क्षेत्र में इस बात की चर्चाएं व्याप्त है। मृतक धर्मू देवी प्राइमरी विद्यालय सरायदीना गांव में ही रसोईया के पद पर कार्य करती थी और मृतक महेंद्र कुमार वह उसका भाई सुरेंद्र कुमार मेहनत मजदूरी करते थे। ग्रामीणों की माने तो 30,35 वर्ष पहले रोघई से उक्त खरीदी गई जमीन का बैनामा नहीं हुआ था जो जमीन उन्हीं के नाम पर ही चली आ रही है ।जिसे लेकर भी रोघई के परिजनों ने भी कहा था कि वर्तमान रेट से जमीन का बैनामा करेंगे ।

           घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया जमीनी विवाद लग रहा है लेकिन पुलिस हर पहलुओं पर जांच कर जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर देगी। हालांकि घटना से परिवार सहित पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल व्याप्त हो गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *