कार के अन्दर छिपे सांप ने शिक्षक को डंसा, इलाज से बची जान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 July, 2020 14:40
- 1074

prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
07. 07. 2020
रिपोर्ट, मो. हसनैन हाशमी
कार के अन्दर छिपे सांप ने शिक्षक को डंसा-इलाज से बची जान
प्रयागराज जनपद के घूरपुर थानाक्षेत्र के दांदूपुर से रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थानाक्षेत्र के रामराणा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय कार द्वारा जा रहे शिक्षक को कार में छिपे बैठे सांप ने काट लिया जो इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर चले गये ।
घटना के सम्बंध में बताया गया है कि घूरपुर थानाक्षेत्र के दांदूपुर निवासी रजा हुसैन रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थानाक्षेत्र के रामराणा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।जौ सोमवार को सुबह कार द्वारा अपने घर से अपने विद्यालय जा रहे थे और कार की पिछली सीट पर बैठे थे।
जैसे ही उनकी कार प्रयागराज --लखनऊ राजमार्ग पर प्रतापगढ़ जनपद के मानिकपुर थानाक्षेत्र के तिवारी पुर गांव के पास पहुंची वैसे ही कार में छिपा हुआ सांप रजा हुसैन को डस लिया ।सांप के डसने के बाद रजा हुसैन चीख पुकार मचाया तो कार चालक ने कार रोककर कार का दरवाजा खोला तो सांप कार से निकलकर भाग गया ।
रजा हुसैन को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा ले जाया गया जहाँ पर उनके परिजन भी सूचना पाकर आ गये ।रजा हुसैन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा से उनके परिजन लेकर घर चले गये जिनकी हालत अब बिलकुल ठीक है।
Comments