पुलिस की सक्रियता से गुमशुदा 02 बच्चे सकुशल बरामद ।

प्रतापगढ़
31. 07. 2020
रिपोर्ट ----मो. हसनैन हाशमी
पुलिस की सक्रियता से गुमशुदा 02 बच्चे सकुशल बरामद।
प्रतापगढ़ जनपद में कल दिनांक 30.07.2020 को राजू सिंह पुत्र रामसुमेर सिंह नि0 खानीपुर थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़ द्वारा थाना उदयपुर पर सूचना दी गई कि उनका भतीजा सौरभ सिंह पुत्र रामबृज सिंह उम्र करीब 16 वर्ष व गांव के ही राहुल पुत्र समरजीत उम्र करीब 15 वर्ष कल रात्रि से घर नहीं आये हैं और ढ़ूढने पर भी कहीं से कोई जानकारी नही मिल पा रही हैं। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर बच्चों की तलाश की जाने लगी।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ अभिषेक सिंह द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेकर बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमे गठित कर बच्चों की तलाश की जाने लगी। पुलिस की तत्परता से आज रात्रि करीब 07:30 बजे प्रभारी निरीक्षक उदयपुर सुभाष यादव द्वारा दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया।
Comments