शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए गये अभियान में छोटी मछलियों का शिकार करने तक सिमट कर रह जाती है प्रतापगढ़ पुलिस
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 August, 2020 16:40
- 661

प्रतापगढ़
28. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए गये अभियान में छोटी मछलियों का शिकार करने तक ही सिमट कर रह जाती है प्रतापगढ़ की पुलिस।
------------------------------------
नवागत पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए अवैध शराब को बनाने वालों के खिलाफ अभियान में महज एक दिन ही छोटी मछलियों पर कार्यवाही करके ठंडी पड़ गयी प्रतापगढ़ की पुलिस।गैरप्रान्त से लाकर जिले में बाहर की शराब बेचने वाले शार्क रूपी शराब माफियाओं पर कब कस पाएगी प्रतापगढ़ की पुलिस शिकंजा?आबकारी एवं पुलिस विभाग की संलिप्तता के कारण प्रतापगढ़ में गैरप्रान्त की शराब की काला बाजारी करके जमकर किया जा रहा है राजस्व का नुकसान। पुलिस अधीक्षक अनंतदेव के कार्यकाल के समय में पूरे जिले में जमकर पकड़ी गई थी गैर प्रान्त की अवैध शराब।नदी, तालाबों और नालों तक में छिपाई गई थी अवैध शराब । पुलिस अधीक्षक अनंतदेव के बाद किसी भी कप्तान ने नही की बड़े शराब माफियाओं के खिलाफ कोई भी कार्यवाही ।कभी भी शराब माफियाओं के सरगनाओं तक नहीं पहुँच प्रतापगढ़ पुलिस। राजनैतिक और सफेदपोशों के संरक्षण में जमकर चल रही है अवैध शराब की कालाबाजारी। जमकर सरकार को लगाया जा रहा है चूना।पुलिसिया अभियान में महज गंवई स्तर के कारोबारियों को ही निशाना बनाने तक सीमित रह जाता है आबकारी और पुलिस विभाग। अवैध शराब माफियाओं और तस्करों पर कार्यवाही करने में फूल जाता है खाकी का दम। आखिर कब रुकेगी शराब तस्करी । आखिर कब बड़े शराब माफियाओं पर चलेगा पुलिस और जिला प्रशासन का डंडा।जब भी पुलिस अधीक्षक का शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जाता है तो थाने की पुलिस कुछ गिने चुने लोगों के खिलाफ खानापूर्ति करके अभियान की हवा निकाल दी जाती है।
Comments