सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय में आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 April, 2022 17:10
- 476

प्रतापगढ
21.04.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय में आयोजित हुआ स्वास्थ्य मेला
प्रतापगढ। 75 वां आजादी महोत्सव के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय में आजादी के इस महोत्सव पर ब्लॉक स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया जिसमें खाद एवं सुरक्षा विभाग बाल विकास परियोजना विभाग राजकीय होम्योपैथिक विभाग पंचायती राज स्वछता मिशन विभाग बाल विकास पोषाहार आंगनबाड़ी विभाग एवं टीकाकरण एवं अन्य संबंधित विभाग उपस्थित रहा जहां पर हर तरह के मरीज का किया गया उपचार गया वही आजादी का अमृत मोहत्सव अन्तर्गत जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर अलग अलग दिन 18 से 23 अप्रैल तक आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले की श्रृंखला अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाघराय में कौशाम्बी के सांसद विनोद सोनकर के प्रतिनिधि व भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र उर्फ राजन मिश्र की अध्यक्षता में स्वास्थ्य मेला में मुख्य अतिथि के रूप में रहे वही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित हुए इस स्वास्थ्य मेले के अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से सम्बन्धित विभिन्न सेवाएं जैसे मातृ शिशु कल्याण, टीकाकरण,परिवार नियोजन, संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित सेवाएं, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत, जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान भारत कार्ड व डिजिटल स्वास्थ्य आईडी कार्ड बनवाये गये। स्वास्थ्य मेले के अवसर पर आये हुए लोगों को स्क्रीनिंग/परीक्षण,मुफ्त औषधि एवं जांच की सुविधा प्रदान की गयी साथ ही अंधता निवारण कार्यक्रम के तहत पात्र लोगों को चश्में,सहायक उपकरण का वितरण किया तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा बच्चों को अन्न प्रासन्न भी कराया गया,उक्त कार्यक्रम के अवसर पर डिप्टी सीएमओ डॉ एस के सिंह,सीएचसी अधीक्षक डॉ नौशाद,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जाफरी,डॉ मोहम्मद शाहिद व हेड फार्मासिस्ट रामसूरत यादव सहित आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहें वही क्षेत्र से आये हुए क्षेत्र की महिलाएं पुरूष व बच्चे मौजूद रहे।
Comments