स्मार्ट क्लास व भोजनालय का सीडीओ ने किया निरीक्षण

स्मार्ट क्लास व भोजनालय का सीडीओ ने किया निरीक्षण

Prakash prabhaw news


स्मार्ट क्लास व भोजनालय का सीडीओ ने किया निरीक्षण


रिपोर्टर-विशाल अवस्थी पीपीएन न्यूज


बहराइच मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान ने बृहस्पतिवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के कलस्टर रायपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोहरवा में निर्माणाधीन स्मार्ट क्लास एवं सामुदायिक शौचालय, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गम्भीरवा बाजार में स्मार्ट क्लास व भोजनालय तथा टेपरा में लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण की जाने वाली सड़क का निरीक्षण कर निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का जायजा लेते हुए मौके पर मौजूद सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री चौहान ने निर्देश दिया कि निर्माणाधीन कार्यो को शासन द्वाा निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण कराये ताकि उपयोग में लाया जा सके। इस अवसर पर पीडीडीआरडीए अनिल कुमार सिंह, अधि.अभि. पैक्सपेड दिलीप कुमार शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा सुभाष चन्द्र सरोज, सहायक अभियन्ता पैक्सपेड चन्द्र प्रकाश, रूर्बन यंग प्रोफेशनल अमित कुमार गुप्ता व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *