अपराध माफिया पर अलीगंज पुलिस ने कसा शिकंजा 32 ग्राम स्मैक बरामद।

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-अली अब्बास
लखनऊ
अपराध माफिया पर अलीगंज पुलिस ने कसा शिकंजा 32 ग्राम स्मैक बरामद।
कमिश्नर ऑफ पुलिस सुजीत पांडेय के निर्देशानुसार काम कर रही अलीगंज पुलिस को लगातार मिल रही कामायाबी। सुफियान उर्फ छोटू नामक अपराध माफिया को इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद की तत्परता से पुलिस ने टीम ने शिकंजा कस डाला हवालात के पीछे। पूर्व में भी अभियुक्त जा चुका है जेल। डीसीपी नार्थ शालिनी, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में एसीपी अलीगंज अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर अलीगंज फ़रीद अहमद की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार।
Comments