फेम इंडिया के सर्वे में अराधना मिश्रा "मोना " का नाम 50 सर्वश्रेष्ठ विधायकों में शामिल --प्रतापगढ़ में हर्ष की लहर ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 August, 2020 06:48
- 813

प्रतापगढ़
13. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
फेम इंडिया के सर्वे में अराधना मिश्रा "मोना " का नाम 50 सर्वश्रेष्ठ विधायकों में शामिल --प्रतापगढ़ में हर्ष की लहर।
----------------------------------
यूपी कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता, रामपुर खास की यश्सवी विधायक,पूर्व राज्यसभा सांसद आदर्श विधायक के खिताब से नवाजे गए, एक विधान सभा ,एक पार्टी एक निशान से लगातार 9 बार रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा कर प्रतापगढ़ का गौरव पूरे देश मे बढ़ाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी के गौरवमयी परम्परा को आगे ले जाने वाली सुयोग्य पुत्री आराधना मिश्रा "मोना" ने देश के 50 उम्दा विधायकों में अपना नाम दर्ज कराकर प्रतापगढ़ और रामपुर खास के गौरव को बढ़ाया है।..फेम इंडिया द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ विधायकों के सर्वे में इन्हें विलक्षण प्रतिभा का विधायक के रूप में माना गया है। ...फेम इंडिया ने अपने इस सर्वे में देश के सभी विधायको के कार्यशीली, जनता के बीच सुलभता, विधान सभा मे उपस्थिति, जनता और प्रदेश के विकास के लिए सदन में प्रश्नों को बेबाकी से रखने और जनता के विकास के लिए अपने क्षेत्र में कार्य करने को लेकर किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ 50 विधायकों को स्थान दिया गया है। देश के सर्वश्रेष्ठ 50 विधायको में अपना नाम शुमार करने वाली प्रतापगढ़ की बेटी रामपुर खास विधान सभा के गौरवमयी परम्परा को कायम रखने वाली विधायक आराधना मिश्रा पर हम सबको नाज़ है
Comments