शहीद का शव घर पहुँचने पर मचा कोहराम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 4 September, 2020 12:58
- 667

प्रतापगढ़
04. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
शहीद का शव घर पहुंचने पर मचा कोहराम ।
---------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा कोतवाली थानाक्षेत्र के कनावां निवासी मृत सैनिक का शव घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम। कुंडा कोतवाली के आधार का पुरवा, कनावा निवासी रविशंकर सिंह बंगाली इंजीनियरिंग रेजीमेंट में नायक के पद पर थे तैनात, तीन दिन पूर्व बुधवार को ब्रेन हेमरेज के कारण इलाज के दौरान हुआ था निधन ,शुक्रवार को शव घर पहुंचा तो मचा कोहराम, क्षेत्र के हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि , शव घर पहुंचने से पहले क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने बाइक रैली निकालकर शहीद रविशंकर को दिया श्रद्धांजलि , श्रृंगवेरपुर गंगा घाट पर होगा शहीद का अंतिम संस्कार
Comments