साक्षात्कार के लिए जिला चिकित्सालय परिसर में उमडी़ भीड़ --प्रतापगढ़ में कोरोना संक्रमण बढा़ तो स्वास्थ्य विभाग होगा जिम्मेदार

प्रतापगढ़
18. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
साक्षात्कार के लिए जिला चिकित्सालय परिसर में उमड़ी भीड़--प्रतापगढ़ में कोरोना संक्रमण बढ़ा तो स्वास्थ्य विभाग होगा जिम्मेदार ।
------------------------------
कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत संविदा पर नियुक्ति की विज्ञप्ति दिनांक 01-08- 2020 कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए पैरामेडिकल स्टाफ निश्चेतक ,फिजीशियन, चिकित्सक ,स्टाफ नर्स एवं फार्मासिस्ट के लिए संविदा पर वॉक इन साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय प्रतापगढ़ में दिनांक 17 8 2020 एवं 18 आठ 2020 को आयोजित किया गया है जिसमें अभ्यर्थियों की भीड़ इकट्ठा हो गई है और स्वास्थ्य विभाग प्रतापगढ़ भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है जिससे सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों के कारण कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ता दिख रहा है स्वास्थ्य विभाग प्रतापगढ़ के लापरवाह कर्मी का ध्यान आकर्षित कराना है कि कोरोनावायरस का संक्रमण प्रतापगढ़ जनपद में लगातार बढ़ रहा है ऐसे में विभागीय लापरवाही के कारण यदि संक्रमण और बढ़ा खुद स्वास्थ्य विभाग प्रतापगढ़ इसका जिम्मेदार होगा ।
Comments