शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण --प्रधान पुत्र के खिलाफ हुई पुलिस से शिकायत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 August, 2020 16:17
- 731

प्रतापगढ़
19. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण ---प्रधान पुत्र के खिलाफ हुई पुलिस से शिकायत ।
-------------------------------------
प्रधान पुत्र की अय्याशी का खुला पिटारा शादी के नाम पर यौन शोषण की बात आयी सामने,पीड़ित युवती ने दी मानिकपुर थाने में तहरीर,शादी का झांसा देकर प्रधान पुत्र करता रहा यौन शोषण गर्भपात कराये जाने का भी युवती ने लगाया आरोप चर्चाओं का बाजार गर्म, लालाबाजार निवासी युवती ने लगाए गंभीर आरोप,महेशगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के प्रधान पुत्र का कारनामा सुर्खियो में, पीड़िता ने शादी की बात करने पर जान से मारने की धमकी देने का भी लगाया आरोप,देखना है कि पीड़िता को न्याय मिलता है या उसके शोषण की कहानी भी दबा दी जायेगी, ये बड़ा सवाल अपना जबाब ढूढने थाने पहुँचा है।
Comments