महमूदाबाद में सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए पुलिस प्रसासन ने किया मार्चपास्ट

Prakash Prabhaw News
रिपोर्ट- जिला ब्यूरोचीफ मनोज कुमार
सीतापुर।
महमूदाबाद में सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए पुलिस प्रसासन ने किया मार्चपास्ट
महमूदाबाद , सीतापुर।
जनपद सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद में लॉक डाउन वा कोरोना की हुई महमूदाबाद में घुसपैठ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से महमूदाबाद कोतवाली पुलिस ने पी0ए0सी0 जवानो के साथ मोतीपुर चौराहे वा मोहल्ला कैथी टोला , पैगम्बरपुर पर बने कंटेन्मेंट जोन का निरीक्षण करते हुए पूरे नगर में भ्रमड़ कर मार्चपास्ट किया और वही पर लॉ एन्ड ऑडर इंस्पेक्टर अरुण अस्थाना , कस्बा इन्चार्ज रमेश चन्द्र त्रिपाठी ,उप निरीक्षक जीवन जोशी ,उप निरीक्षक दिलीप सिंह आदि पुलिस बल मौजूद ।
Comments