सिपाहियों की जबाज़ी के लिए किया गया सम्मानित

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-मोनू सफी
लखनऊ :
सिपाहियों की जबाज़ी के लिए किया गया सम्मानित
कल रात कमिशनर सुजीत पाण्डेय द्वारा ग़ाज़ीपुर थाने की पालिगॉन सेवा में तैनात दो सिपाहियों को जाँबाज़ी के साथ पालिगॉन बाइक से शातिर चोर को पकड़ने पर दिया गया था 15000 रुपय का इनाम , जिसके बाद आज ग़ाज़ीपुर थाने में एन॰जी॰ओ॰ पावर विंग्स फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष सुमन सिंह रावत , इला फ़ाउंडेशन , पर्वतीय फ़ाउंडेशन के द्वारा इन्स्पेक्टर ब्रिजेश कुमार सिंह तथा दोनो कॉन्स्टेबल अनुराग पांडेय और कॉन्स्टेबल निरेश सरोज को किया गया सम्मानित ।
Comments