महिला सिपाही की आत्महत्या के मामले में आरोपी होमगार्ड गिरफ्तार

Prakash Prabhaw News
महिला सिपाही की आत्महत्या के मामले में आरोपी होमगार्ड गिरफ्तार
मोहनलालगंज
रिपोर्ट, शशांक मिश्रा
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कोतवाली की पीआरवी 112 पर तैनात महिला सिपाही की आत्महत्या के मामले में आरोपित होमगार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हॆ। पुलिस ने यह कार्यवाई मृतका के भाई द्वारा लिखाई गयी नामजद रिपोर्ट के आधार पर की है।
इन्सपेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि मोहनलालगंज रेलवे क्रासिंग पार किराए के मकान में रहने वाली पीआरवी की 25 वर्षीय महिला आरक्षी उर्मिला वर्मा ने बीते रविवार की देर रात दुपट्टे से गले में फांसी का फंदा लगा पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचना दी।
मौके पर सोमवार की सुबह पहुंचे मृतका के भाई दिलीप वर्मा निवासी नागपाली थाना तारुन जिला अयोध्या ने शव की शिनाख्त की ऒर तहरीर देकर आरोप लगाया कि मेरी बहन उर्मिला वर्मा के दोनों फोन न० पर मैसेज व काल कर थाना निगोहा के राती गांव निवासी होमगार्ड जितेन्द्र कुमार शर्मा एकतरफ प्यार कर तंग कर प्रताड़ित करता रहता था।जिसकी शिकायत उसने हमलोगों से भी की थी जितेन्द्र के रवॆये से तंग आकर मेरी बहन ने आत्महत्या कर ली है।
इन्सपेक्टर ने बताया कि पुलिस ने दिलीप की तहरीर पर जितेन्द्र के विरुद्ध 306 के तहत ।उकदमा दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेजा । ऒर नामजद आरोपित जितेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हॆ।
Comments