सिपाही ने व्यापारी नेता से की अभद्रता, गुस्साए व्यापारियों ने बंद की सामुदायिक रसोई

सिपाही ने व्यापारी नेता से की अभद्रता, गुस्साए व्यापारियों ने बंद की सामुदायिक रसोई

Prakash Prabhaw News


सिपाही ने व्यापारी नेता से की अभद्रता, गुस्साए व्यापारियों ने बंद की सामुदायिक रसोई, सीओ को दिया शिकायती पत्र


 रायबरेली जनपद के लालगंज में  सिपाही द्वारा व्यापारी नेता से अभद्रता की बात पता चलते ही व्यापारी आक्रोशित हो उठे। उन्होंने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री समेत पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी लालगंज से तो की ही साथ ही एक माह से व्यापारियों द्वारा चलाई जा रही सामुदायिक रसोई भी बंद कर दी। व्यापारियों का कहना है कि जिस प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सदैव व्यापारियों ने साथ दिया अब पुलिस द्वारा व्यापारियों का अनावश्यक रूप से उत्पीड़न किया जाना कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर युवा अध्यक्ष मृत्युंजय वाजपेई ने बताया कि त्रिवेदीपुर गांव में घुमंतू लोगों के डेरे में बाहरी लोगों के देखे जाने की बात पता चलने पर गुरूवार की शाम लालगंज केतवाली में तैनात सिपाही रामनरेश आदि वहां पहुंचे थे।

वह भी वहां मौजूद था। जहां पर सिपाही रामनरेश उस पर टार्च लेकर घरों के भीतर जाकर तलाशी लेने का दबाव बनाने लगा। मना करनेपर वह अभद्रता पर उतर आया और गाली गलौज करने लगा। श्रीवाजपेई का आरोप है कि कस्बा इंचार्ज ने उससे एक लड़की के कपड़े मंगाए थे।

तब उसने कपड़ों के रूपये मांगे तो उसे बेइज्जत किया गया और उसे किसी मुकदमें में फसाने की धमकी दी गई। व्यापारियों को जैसे ही इस बात का पता चला वह आक्रोशित हो उठे। उन्होंने एक माह से अनवरत चल रही सामुदायिक रसोई बंद करने का फैसला करते हुए मामले की शिकायत क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह से मिलकर की है। व्यापारी नेताओं ने कहा कि यदि दोषी सिपाही पर कोई कार्रवाई न हुई तो वह सब लाकडाउन समाप्त होने के बाद आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

उल्लेखनीय है कि कस्बा इंचार्ज अभय मिश्रा पर इसके पहले भी कई आरोप लग चुके हैं। उन्होंने पतंजलि स्टोर समेत सराफा मंडी में हुई दुकानों में चोरी और आभूषण व्यवसाई के साथ हुई छिनैती के मामले में उनके बोल बिगड़े थे। उन्होंने इतनी बड़ी चोरियों के मामले  में कहा था कि शनिश्चरचर चला गया। अपने बिगड़े बोल और आए दिन लोगों के साथ अभद्रता को लेकर चर्चित कस्बा इंचार्ज पर एक मामले में दो लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप किसान नेता रमेश सिंह लगा चुके हैं।

इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी डलमऊ आरपी साही कर रहे हैं। देखना है कि आखिर कस्बा इंचार्ज व सिपाही पर कार्रवाई कब होती है या इन दोनों लोगों पर उच्चाधिकारियों का वरद हस्त कायम रहता है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *