चरित्र प्रमाणपत्र के सत्यापन के नाम पर सिपाही ने ली रिश्वत, ऑडियो वायरल

चरित्र प्रमाणपत्र के सत्यापन के नाम पर सिपाही ने ली रिश्वत, ऑडियो वायरल

Prakash prabhaw news

पीलीभीत

रिपोर्ट: नीलेश चतुर्वेदी


चरित्र प्रमाणपत्र के सत्यापन के नाम पर सिपाही ने ली रिश्वत, ऑडियो वायरल


पीलीभीत। चरित्र प्रमाणपत्र के सत्यापन के नाम पर एक सिपाही ने सांसद प्रतिनिधि के भतीजे से 500 रुपये ले लिए। इस प्रकरण का ऑडियो भी वायरल हो गया है। जिसमें सिपाही ये कहते हुए सुना जा रहा है कि वो दरोगा के कहने पर रुपये ले रहा है। एसपी ने ऑडियो की जांच के आदेश दिए हैं। दरोगा और सिपाही पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। 

सांसद प्रतिनिधि से सिपाही की बातचीत का ऑडियो डेढ़ मिनट का है। उसमें सांसद प्रतिनिधि कहते हैं कि तुमने भतीजे से रुपये क्यों ले लिए तो सिपाही कहता है कि करेली चौकी इंचार्ज ने 500 रुपये लेने के लिए कहा था। उनके कहने पर ही 500 रुपये लिए। 

थाना क्षेत्र के राठ गांव निवासी सांसद प्रतिनिधि भानु प्रताप सिंह का भतीजा रोहिताश सिंह चरित्र प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए थाने आया था। मंगलवार को सांसद प्रतिनिधि ने फोन करके सिपाही इजराइल से थाने से चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन कराने को कहा। जब सांसद प्रतिनिधि का भतीजा थाने में चरित्र प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए पहुंचा तो सिपाही ने उसमें रिपोर्ट लगाने के बदले 500 रुपये ले लिए। कहा कि बिना रुपये कहीं काम नहीं होता, चाहे जिसकी सिफारिश लगवा लो। सिपाही को रुपये देने के बाद भतीजे ने इस बात की जानकारी अपने चाचा को दी। सासंद प्रतिनिधि ने फौरन सिपाही को फिर फोन लगाया और कहा कि भतीजे से तुमने 500 रुपये क्यों ले लिए। उस पर सिपाही बोला- करेली चौकी इंचार्ज ने कहा था कि चरित्र प्रमाण पत्र की रिपोर्ट लगाने में 500 रुपये लगते हैं। इसलिए तुम उससे भी 500 रुपये ले लेना। इसीलिए रुपये ले लिए। सांसद प्रतिनिधि ने मामले की शिकायत सांसद वरुण गांधी और एसपी से करने की बात कही तो सिपाही खामोश हो गया। सांसद प्रतिनिधि और सिपाही की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। मामला सुर्खियों में आने के बाद एसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। 

क्या कहते हैं एसपी

सांसद प्रतिनिधि और सिपाही की बातचीत के वायरल ऑडियो की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट मिलने के बाद दोनों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - जय प्रकाश, एसपी

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *