"किसानों की समस्या जस की तस, सिंचाई विभाग कागजी कोरम पूरा करने में मस्त "

"किसानों की समस्या जस की तस, सिंचाई विभाग कागजी कोरम पूरा करने में मस्त "

प्रतापगढ 


26.11.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 




"किसानों की समस्या जस की तस , सिंचाई विभाग कागजी कोरम पूरा करने में मस्त "




  सरकार लाख कोशिश कर ले किसानों की आय दोगुनी करने की लेकिन किसान बदहाली से बाहर नहीं आ सकता , क्योंकि सिंचाई विभाग ने सिर्फ कागजी कोरम पूरा करने की जिद जो ठान रखी है।बता दें कि किसानों को बदहाली से निकालने की हरसंभव कोशिश देश एवं प्रदेश की सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाकर की जा रही है लेकिन सिंचाई विभाग कुण्डा एवं प्रतापगढ़ के अधिकारी सिर्फ कागजी कोरम पूरा करने में जुटे हैं ।तत्कालीन मामला शारदा सहायक जलशाखा से निकली हुई  मानिकपुर रजबहा से हथिगवां क्षेत्र के हनुमाननगर मिश्रदयालपुर की ओर जाने वाली माइनर का है जिसमें क्षेत्र के किसानों एवं संकट मोचन धाम के महंत बालयोगी जी महराज द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को समस्या से अवगत कराने के बाद क‌ई वर्षों से घास घूस एवं सिल्ट से भरी माइनर की सफाई हो रही है।

लेकिन शासन की मंशा पर पानी फेरने में लगे सिंचाई विभाग द्वारा सफाई में भारी अनियमिता करवाई जा रही है सिर्फ आधी अधूरी घास काटकर जिम्मेदारी से मुक्त हो जा रहे हैं जबकि भारी मात्रा में सिल्ट जमी हुई है जिससे किसानों के खेतों में पानी पहुंचना मुश्किल है 

सिंचाई विभाग की इस रवैए से स्थानीय किसान आक्रोशित दिखें। किसानों ने शासन से अनुरोध किया है कि तत्काल सफाई कार्य की जांच कराकर पुनः मानक के अनुसार कार्य सम्पन्न कराया जाए ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *